
पाकिस्तान के साथ तनाव: शरद पवार विशेष संसदीय सत्र बुलाने के खिलाफ, बोले- सर्वदलीय बैठक काफी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) के प्रमुख शरद पवार ने पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर कांग्रेस की विशेष संसदीय सत्र बुलाने की मांग से परहेज किया है।
उन्होंने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, "मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं...लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और ऐसे गंभीर मुद्दे पर संसद में चर्चा संभव नहीं है...ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय हित के लिए जानकारी को गोपनीय रखना आवश्यक है।"
विशेष सत्र
सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की
पवार ने आगे कहा कि चाहे तो विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, लेकिन इससे ज्यादा अच्छा है कि सभी पार्टियों के लोगों को एक साथ बुलाया जाए।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमला और 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्र सरकार ने दो बार सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर विपक्ष ने नाराजगी जताई थी।
संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस विशेष सत्र की मांग कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले शरद पवार
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On opposition demanding for a special session of the Parliament, NCP(SCP) chief Sharad Pawar says, "...I am not against calling a special session of Parliament...but this is a sensitive and serious issue and discussing such a serious issue is not… pic.twitter.com/eKe23AeC0y
— ANI (@ANI) May 12, 2025