
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने नकारा, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों के तनाव के बाद हुए युद्धविराम का श्रेय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया। उन्होंने सोमवार को कहा था कि उन्होंने व्यापार करने की बात कहकर युद्ध रुकवाया है।
इसको लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी से बात की, जो इस मामले से जुड़े हैं। उन्होंने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापार को लेकर कोई बात ही नहीं हुई।
दावा
भारतीय अधिकारी ने क्या कहा?
रिपोर्ट में बिना किसी नाम का उपयोग कर अधिकारी के हवाले से बताया गया कि जब 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जब विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 और 10 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर से और 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की, तो व्यापार का कोई उल्लेख नहीं किया गया।
इनमें किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था।
दावा
ट्रंप ने क्या दावा किया था?
ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का श्रेय लेते हुए कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार का वादा करके युद्ध रुकवाया है।
उन्होंने कहा था कि शनिवार को उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की क्योंकि दोनों देशों के पास बहुत परमाणु हथियार हैं।
उन्होंने दावा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के साथ काफी व्यापार करने का वादा किया, जिसके बाद दोनों राजी हुए।