
डोनाल्ड ट्रंप और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, बोले- EU से व्यापार समझौता 100 प्रतिशत संभव
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ युद्ध के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की, जो गुरुवार को व्हाइट हाउस आधिकारिक दौरे पर पहुंची थीं।
इस दौरान ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापार समझौते के "100 प्रतिशत" संभव होने का भरोसा जताया है। हालांकि, यह भी कहा है कि वह जल्दबाजी में नहीं है।
बता दें, EU के आयात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद यह किसी यूरोपीय नेता का पहला अमेरिकी दौरा था।
बयान
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अपनी सख्त छवि के बाद भी इतालवी प्रधानमंत्री से कहा, "व्यापार समझौता होगा, 100 प्रतिशत, लेकिन यह निष्पक्ष सौदा होगा।"
ट्रंप ने 27 देशों के समूह के साथ अंतिम समझौते के बारे में विश्वास व्यक्त किया, लेकिन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने कहा, "मैं टैरिफ समाप्त करने को लेकर जल्दबाजी में नहीं हूं। हर कोई समझौता चाहता है और अगर वे समझौता नहीं चाहते हैं तो हम उनके लिए समझौता करेंगे।"
बयान
मेलोनी ने ट्रंप से क्या कहा?
मेलोनी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा कि भले ही अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हों, लेकिन अब समय आ गया है कि बैठकर समाधान ढूंढने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पश्चिम को फिर से महान बनाना है और उनको लगता है कि इसे एक साथ मिलकर किया जा सकता है।
मेलोनी ने ट्रंप को रोम आने की निमंत्रण दिया है।
असर
इस मुलाकात का क्या पड़ेगा EU पर असर?
ट्रंप ने EU पर 20 प्रतिशत टैरिफ 90 दिनों के लिए रोका है। दुनिया का चौथा बड़ा निर्यातक इटली अपने निर्यात का 10 प्रतिशत अमेरिका को भेजता है।
टैरिफ के बाद किसी EU नेता ने ट्रंप से मुलाकात नहीं की, ऐसे में मेलोनी की मुलाकात से बेचैनी बढ़ी है।
कई नेता इसे EU एकता के लिए नुकसानदेह बता चुके हैं। हालांकि, मेलोनी की यात्रा का लक्ष्य ट्रंप और EU प्रमुख उर्सुला वॉन के बीच बैठक का रास्ता निकालना है।