
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश की सुरक्षा को लेकर कैबिनेट बैठक करेंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के सुरक्षा मामलों से जुड़ी केंद्रीय कैबिनेट (CCS) की बैठक के साथ कई अन्य बैठक में शामिल होंगे। यह पहलगाम हमले के 8 दिन के अंदर दूसरी बड़ी बैठक है।
बैठक सुबह 11 बजे होगी, जिसमें सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) में भी शामिल होंगे।
बता दें, CCS राष्ट्रीय सुरक्षा पर निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च समिति है।
बैठक
सुरक्षा और राजनीतिक बैठक के बाद आर्थिक मामलों की बैठक
देश की सुरक्षा और राजनीतिक मामलों की बैठक के बाद मोदी आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा CCPA में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे।
इससे पहले पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे।
निर्णय
पिछली कैबिनेट बैठक में क्या लिए थे निर्णय?
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों पर आतंकी हमले के 2 दिन बाद केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए अलर्ट जारी किया गया था।
इस दौरान पहलगाम पहले में पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंधु जल समझौता रद्द किया गया था और सार्क वीजा निलंबित कर दिया था।
भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक रिश्तों को कम कर दिया और पाकिस्तानियों को उनके देश लौटने को कहा।