
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का पत्र, विशेष सत्र बुलाने का आग्रह
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए विशेष संसदीय सत्र की मांग की जा रही है।
मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर पत्र को साझा कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की बात लिखी है।
पत्र
पत्र में क्या लिखा?
राहुल ने एक्स पर पत्र साझा कर लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।'
खड़गे ने लिखा, 'इस समय, जब एकता और एकजुटता आवश्यक है, विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाना महत्वपूर्ण है।'
बैठक
सर्वदलीय बैठक में झूठी जानकारी देने का आरोप
इससे पहले विपक्षी INDIA गठबंधन ने पहलगाम पहले के बाद केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने इसे बुलाया था।
हालांकि, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं हुए थे, बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अध्यक्षता की थी। इसको लेकर विपक्ष नाराज हुआ था।
बैठक के बाद विपक्षी सांसदों ने केंद्र पर हमले को लेकर गलत जानकारी देने और भ्रमित करने का आरोप भी लगाया था।