
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना सिर वाले पोस्टर पर भाजपा नाराज, कांग्रेस को लश्कर-ए-पाकिस्तान कहा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। पार्टी ने उनका बिना सिर वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है।
भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उसे लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस हैंडल से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है कि भारत में मीर जाफर के समर्थक मौजूद हैं।
निशाना
भाजपा ने कांग्रेस के पोस्ट पर क्या कहा?
भाटिया ने एक्स पर लिखा, 'एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है जो हमारे बीच रहता है, लेकिन अगर हम उन्हें लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट की गई है। पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है कि भारत में मीर जाफर के समर्थक मौजूद हैं... 'सर तन से जुदा' आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा बन गई है।'
भाजपा ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग 2.0 बताया है।
विवाद
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से मंगलवार को एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति को बिना सिर के दिखाया गया है। उसमें कांग्रेस ने कैप्शन दिया, 'जिम्मेदारी के समय गायब।'
कांग्रेस के इस पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद हुसैन ने रिट्वीट कर लिखा, 'उफ़। गधे के सिर से सींग गायब सुना था, यहां मोदी साहब गायब हो गए। शरारती कांग्रेस।'
हुसैन के ट्वीट के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस के इस ट्वीट पर हंगामा
Ooops Gadhay K sir se Seang Ghayeb suna tha yahan Modi sb Ghaib Hooo gaye:) #NaughtyCongress https://t.co/hUzuT9ko75
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) April 28, 2025
बयान
कांग्रेस ने सफाई दी
पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी ANI पर सफाई दी है।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे। हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को संसद में चर्चा में भाग लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ। कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। कांग्रेस का एक ही फॉर्मूला है- एकता।"