
अमेरिकी टैरिफ पर आई चीन की प्रतिक्रिया, बोला- आंकड़ों के खेल पर ध्यान नहीं देंगे
क्या है खबर?
अमेरिका ने हाल ही में ऐलान किया था कि चीन को अब 245 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। अब इस पर चीन की भी प्रतिक्रिया आई है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ पर संख्याओं का खेल खेलना जारी रखता है तो वह इस पर कोई ध्यान नहीं देगा।
वहीं, अमेरिका और जापान के बीच टैरिफ पर वार्ता में कोई सकारात्मक नतीजे निकलकर नहीं आए हैं।
बयान
चीन बोला- टैरिफ का आर्थिक रूप से कोई मतलब नहीं
चीन ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ 'पूरी दुनिया के खिलाफ' हैं और 'नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं।'
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, "चीन से आने वाले कुछ उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाया गया 245 प्रतिशत टैरिफ का आर्थिक रूप से कोई मतलब नहीं है।"
चीन ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस के उस बयान के जवाब में की, जिसमें कहा गया था कि चीन को अब 245 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
जापान
जापान बोला- अमेरिका से बातचीत आसान नहीं
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने कहा कि भविष्य की बातचीत 'आसान नहीं होगी।'
इशिबा ने कहा, "बेशक आगे की चर्चा आसान नहीं होगी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के साथ बातचीत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की इच्छा व्यक्त की है। हमारा मानना है कि इस दौर की बातचीत ने अगले कदमों के लिए आधार तैयार किया है और हम इसकी सराहना करते हैं।"
टैरिफ
अमेरिका का दावा- चीन पर अब 245 प्रतिशत टैरिफ
हाल ही में अमेरिका ने दावा किया था कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई की वजह से अमेरिकी आयात पर 245 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अमेरिका ने मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।
अमेरिका ने कहा था, "75 से ज्यादा देश पहले ही व्यापार सौदों पर चर्चा करने के लिए आगे आ चुके हैं। परिणामस्वरूप, इन चर्चाओं के दौरान व्यक्तिगत टैरिफ को फिलहाल रोक दिया गया है, सिवाय चीन के।"
चीन
चीन ने दुर्लभ खनिजों का निर्यात रोका
अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में चीन ने भी टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है।
वहीं, चीन ने 6 दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर भी रोक लगा दी है। इससे दुनियाभर में वाहन निर्माताओं, एयरोस्पेस निर्माताओं, सेमीकंडक्टर कंपनियों और सैन्य कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है।
चीन ने अमेरिकी टैरिफ का सख्ती से जवाब देने की बात कही है।