LOADING...
पहलागाम आतंकी हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, तीनों सेनाओं को दी खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

पहलागाम आतंकी हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, तीनों सेनाओं को दी खुली छूट

Apr 29, 2025
07:37 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित सभी सेना प्रमुख शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट देने की बात कही।

ट्विटर पोस्ट

सामने आया वीडियो

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में क्या कहा?

इंडिया टुडे के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास और भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना सरकार का राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों सेनाओं को देश की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है। बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक

गृह मंत्रालय की बैठक में कौन हुआ था शामिल?

इससे पहले दिन में दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में भी एक और उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। उसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने आतंकी हमले के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी और आगे की योजना भी तैयार की।

सवाल

क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी में है सरकार?

पहलगाम हमले के बाद पिछले 8 दिनों में देश में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर चल रहा है। इससे इस बात की ओर सीधा इशारा जा रहा है कि सरकार कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। हालांकि, यह कैसा होगा, कब होगा और इसकी घातकता क्या होगी, यह वक्त बताएगा। प्रधानमंत्री मोदी साफ कर चुके हैं कि हमला करने वाले दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया जाएगा।

बैठक

कल फिर होगी CCS की अहम बैठक

दोपहर में गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक के बाद शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी बैठक बुलाकर कुछ बड़ा किए जाने के संकेत दिए हैं। अब सामने आया है कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (CCS) की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में ही राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति (CCPA) की भी बैठक होगी। उसमें कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

हमला

पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?

22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है तथा भारत और विदेशों में इसकी कड़ी निंदा की है। यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।