असम के मुख्यमंत्री की पत्नी पर लगे केंद्र सरकार से सब्सिडी लेने के आरोप, जानें मामला
कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां शर्मा पर केंद्र सरकार की योजना से सब्सिडी लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि रिनिका की कंपनी प्राइवेट ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को केंद्र सरकार से क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये मिले थे। हालांकि, सरमा ने उन पर और उनकी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है।
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए हैं?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, 'भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसान संपदा योजना की शुरुआत की थी, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की कंपनी को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की।' उन्होंने आगे लिखा, 'क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भाजपा के नेताओं को समृद्ध करने के लिए हैं?'
गोगोई ने दावे के समर्थन में पेश किया सबूत
गोगोई ने सरमा की पत्नी पर लगाए अपने आरोपों के समर्थन में एक और ट्वीट भी किया। गोगोई ने ट्वीट में एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट उस व्यक्ति और कंपनी का नाम स्पष्ट रूप से दिखाती है, जिसके साथ वह जुड़ी हुई है। 10 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदान को भी मंजूरी दी गई है। अगर उनकी वेबसाइट हैक हो गई है तो कृपया केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट करें।'
सरमा ने किया सभी आरोपों का खंडन
सरमा ने गोगोई के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न ही मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, को केंद्र सरकार से कभी कोई वित्तीय सब्सिडी मिली है।' सरमा ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा के एक अन्य ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'मैं इस बात को दोहराता हूं कि मेरी पत्नी और प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भारत सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिली है।'
न्यूजबाइट्स प्लस
सरमा की पत्नी रिनिकी मीडिया कंपनी प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) हैं। यह कंपनी कई चैनलों की मूल कंपनी है, जिनमें 2 समाचार चैनल (न्यूज लाइव और नॉर्थईस्ट लाइव), 3 मनोरंजन चैनल (रामधेनु, रंग और इंद्रधनु) और एक असमिया समाचार पत्र नियामिया बार्टा शामिल हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कथित तौर पर नगांव जिले में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी थी।