Page Loader
असम: वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा कामाख्या मंदिर कॉरिडोर, देखें वीडियो
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा असम में कामाख्या मंदिर कॉरिडोर (तस्वीर: विकिमीडिया)

असम: वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा कामाख्या मंदिर कॉरिडोर, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
12:50 pm

क्या है खबर?

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर अब असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर का कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इसका वीडियो शेयर किया है। सरमा ने परियोजना से जुड़ी झलक दिखाते हुए 4 मिनट का वीडियो शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ करते हुए इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि इससे पर्यटन बढ़ता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलता है।

परियोजना

कैसा होगा कामाख्या कॉरिडोर?

सरमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, मंदिर के चारों ओर खुली जगह वर्तमान में 3,000 वर्ग फुट से बढ़कर लगभग 100,000 वर्ग फुट हो जाएगी, जो 3 स्तरों में फैली हुई है। इसके अलावा एक्सेस कॉरिडोर की औसत चौड़ाई 8-10 फीट की वर्तमान चौड़ाई से बढ़कर लगभग 27-30 फीट की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में 6 प्रमुख मंदिरों को उनके मूल गौरव में बहाल किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए कामाख्या कॉरिडोर की झलक