कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का विवादित बयान, बोले- मुसलमानों ने चूड़ियां नहीं पहनी हुईं
क्या है खबर?
कांग्रेस के नेता अजीज कुरैशी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कांग्रेस के हिंदुत्व की आलोचना और विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
कुरैशी कह रहे हैं, "कब तक बर्दाश्त करेंगे ज्यादतियों को। उनके मस्जिद जला दो, दुकानें, मजार जला दो। मां-बहनों की बेइज्जती करो। हम बर्दाश्त करेंगे, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से चला जाएगा तो 22 करोड़ मुसलमानों ने चुड़ियां नहीं पहनीं। 1-2 करोड़ मुस्लिम मर भी जाएं तो कोई दिक्कत नहीं।"
बयान
शर्म से डूब मरने वाली बात है- कुरैशी
कुरैशी ने आगे कहा, "मुझे कोई डर नहीं है। मुझे पार्टी से निकाल दो। आज कांग्रेस के लोग धार्मिक जुलूस निकालते हैं, 'जय गंगा मैया' और 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' कहते हैं। वे कांग्रेस कार्यालय में मूर्तियां स्थापित करते हैं, यह शर्म से डूब मरने वाली बात है।"
बता दें कि कुरैशी उत्तर प्रदेश, मिजोरम और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्हें 24 जनवरी, 2020 में मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अजीज कुरैशी
कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी की मोहब्बत की दुकान
— Mohit Babu 🇮🇳 (@Mohit_ksr) August 22, 2023
"मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं,
22 करोड़ में से 1-2 करोड़ मर भी जाएं तो कोई बात नहीं" pic.twitter.com/5bJQmSYmUz