मोबाइल पर आए केंद्र सरकार के आपातकालीन संदेश से चौंके लोग, जानिए क्यों भेजा गया
केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को मोबाइल पर एक आपात संदेश आया तो लोग चौंक गए। यह चेतावनी का परीक्षण संदेश था, जो टेक्स्ट मैसेज के तौर पर भेजा गया था। संदेश में लिखा था, "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। संदेश परीक्षण पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात समय पर अलर्ट करना है।"
आपदाओं के समय बेहतर संवाद के लिए हुआ परीक्षण
NDTV के मुताबिक, दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की ओर से बताया गया कि आपातकालीन समय में मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की चेतावनी प्रसारण क्षमता और प्रभावशीलता का आंकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है। संदेश दोपहर 1ः30 बजे भेजा गया।
इससे पहले भी भेजा गया था ऐसा संदेश
यह पहली बार नहीं है कि सरकार ने ऐसा परीक्षण संदेश भेजा हो। इससे पहले भी आपात स्थिति से निपटने और नागरिकों को सचेत करने के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट संदेश भेजे गए थे। बता दें कि आपातकालीन वायरलेस चेतावनी संदेश मिलने के बाद लोगों को यह भ्रम था कि कहीं ये धोखाधड़ी से संबंधित अलर्ट तो नहीं है, लेकिन बाद में जानकारी सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।