केजरीवाल ने राम मंदिर पर खुशी जताई, बोले- रामराज्य के 10 सिद्धांतों पर चला रहे सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देश और दुनिया के लिए अत्यंत गर्व और खुशी का विषय बताया। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से अयोध्या की यात्रा प्रायोजित करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में 'रामराज्य' के 10 सिद्धांतों के तहत ही अपनी सरकार चला रहे हैं।
केजरीवाल ने क्या कहा ?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज दिल्ली के अंदर हम लोग रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "एक ओर जहां हमें खुद को भगवान राम के प्रति समर्पित करना है, वहीं दूसरी ओर हमें पूरी ईमानदारी के साथ अपने राष्ट्र के कल्याण के लिए भी समर्पित होना है। अगर हम भगवान राम के रास्ते पर चलते हैं तो भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।"
केजरीवाल ने कौन से 10 सिद्धांत बताए?
केजरीवाल ने रामराज्य के कुल 10 सिद्धांतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "पहला, रामराज्य में कोई भूखा नहीं सोता: हमारी कोशिश है दिल्ली में कोई भूखा न सोये। जो गरीब लोग हैं, हम उन्हें मुफ्त राशन देते हैं। इसके साथ ही असहाय लोगों के लिए आश्रय बनाते हैं। दूसरा, सबको समान और अच्छी शिक्षा: राम के समय में सभी को गुरुकुल में शिक्षा मिलती थी। हम दिल्ली के गरीब बच्चों को भी समान और अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।"
केजरीवाल ने कहा- सभी को समान इलाज, मिल रही 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा, "तीसरा, सबको समान और बेहतर इलाज: अगर कोई बीमार है तो सभी को समान और बेहतर इलाज मिले। पैसे के अभाव में इलाज न रुके और न कोई मौत हो। हमने सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया, मोहल्ला क्लीनिक बनाया और मुफ्त में दवाएं दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "चौथा, 24 घंटे बिजली: गरीब को भी बिजली मिलनी चाहिए। बिजली आज जरूरत है। केंद्र सरकार के सर्वे में सामने आया कि बिजली आपूर्ति में दिल्ली नंबर 1 है।"
केजरीवाल ने और कौन-कौन से सिद्धांत का किया उल्लेख?
केजरीवाल ने कहा, "पांचवां सबको पानी मिलना चाहिए: हमारी सरकार बनने से पहले पानी महंगा था। कई इलाकों में पानी नहीं था। आज कई इलाकों में पानी पहुंचाया है, कई इलाके में पहुंच रहा है। हम गरीब और मध्यम परिवारों को मुफ्त पानी दे रहे है।" उन्होंने कहा, "छठवां, बुजुर्गों का सम्मान करना: हमने बुजुर्ग पेंशन को 2,500 कर दिया है, उनके लिए तीर्थ यात्रा शुरू की। 83,000 बुजुर्गों को दिल्ली में तीर्थ यात्रा करा चुके हैं।"
केजरीवाल ने सुरक्षा और रोजगार के मुद्दों पर भी दिया जोर
केजरीवाल ने कहा, "सातवां, हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस होना चाहिए: महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। दिल्ली में कानून व्यवस्था और पुलिस हमारे पास नहीं है, लेकिन जो कुछ हो सकता है हमसे, हम वो करते हैं।" उन्होंने बताया, "आठवां, दिल्ली में रोजगार: हम कई तरीके से सरकारी नौकरी दे रहे। नए स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक खोले, जिससे रोजगार मिला। नौकरी के लिए पोर्टल बनाया। एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में हमने करीब 12 लाख बच्चों को नौकरी दी।"
केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में सबसे कम महंगाई
उन्होंने कहा, "नौवां, महंगाई कम होनी चाहिए: केंद्र सरकार के एक सर्वे के मुताबिक पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है। यहां 2.95 प्रतिशत महंगाई है, राष्ट्रीय स्तर पर 6 प्रतिशत, हरियाणा, महाराष्ट्र में 7 प्रतिशत है।" उन्होंने कहा, "10वां, सब बराबर: चाहे किसी भी धर्म जाति के हो, अमीर या गरीब हो, सभी बराबर हैं। एक तरफ हमको भगवान राम की भक्ति करनी है, दूसरी तरफ अपने-अपने तरीके से सबको अपना काम ईमानदारी से करना है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सोमवार को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र के शुभ संयोग में हुई, जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक था। इसी 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा और सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न किये गए। रामलला को जगाने के लिए विशेष मंत्रों का उच्चारण किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की आरती भी की।