दिल्ली: नर्सरी में प्रवेश के लिए आज जारी होगी पहली सूची, जानिए दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली के निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूल शुक्रवार (12 जनवरी) प्री-स्कूल यानि नर्सरी प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे। आवेदन पत्र भरने वाले अभिभावक स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर दिल्ली नर्सरी प्रवेश शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की पहली मेरिट सूची देख सकेंगे। पहली सूची में जिन बच्चों का नाम शामिल होगा, उन्हें स्कूल में दाखिले के लिए आगे की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी करनी होगी।
इन तारीखों के बीच किया जाएगा समाधान
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, अपने बच्चों को अंकों के आवंटन के संबंध में माता-पिता सवाल पूछ सकेंगे और आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 13 से 22 जनवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान लिखित, ईमेल या मौखिक बातचीत के माध्यम से किया जाएगा। छात्रों की पहली सूची जारी करने के साथ ही स्कूल प्रवेश के नियम और अन्य जरूरी मानदंड भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
ऐसे देख सकेंगे सूची
सभी निजी स्कूलों द्वारा चयनित छात्रों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभिभावक लॉग इन कर सूची देख सकेंगे। इसके अलावा सभी स्कूल अपने स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी सूची प्रकाशित करेंगे। ऐसे में अभिभावक व्यक्तिगत तौर पर स्कूल में जाकर सूची देख सकेंगे। स्कूलों द्वारा फाइनल सूची के साथ वेटिंग सूची भी जारी की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली के 1,700 से ज्यादा स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है।
इस तारीख तक लेना होगा प्रवेश
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार, पहली सूची में चयनित उम्मीदवारों को 22 जनवरी तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसे में सूची में नाम का सत्यापन कर अभिभावक संबंधित स्कूलों में जाकर दाखिले के लिए पूछताछ कर सकते हैं। स्कूल द्वारा बताए गए दस्तावेज और शुल्क जमा करने के बाद बच्चे का प्रवेश संबंधित स्कूल में हो सकेगा। जिन बच्चों का नाम पहली सूची में शामिल नहीं होगा, वे दूसरी सूची का इंतजार करें।
इस तारीख को जारी होगी दूसरी सूची
दिल्ली नर्सरी प्रवेश के लिए 29 जनवरी को दूसरी चयन सूची जारी होगी। 31 जनवरी से 6 फरवरी तक दूसरी सूची पर समस्या समाधान होगा। इसके बाद 21 फरवरी को तीसरी सूची जारी होगी। दाखिले की प्रक्रिया 8 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, ड्रा निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और माता-पिता की उपस्थिति में ही पूरी प्रक्रिया की जाएगी। अभिभावकों को कम से कम 2 दिन पहले ड्रॉ की तारीख बताई जाएगी।
25 प्रतिशत सीटों पर अलग प्रक्रिया से होगा दाखिला
सभी निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों की प्रत्येक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें EWS और DG श्रेणी के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं। इनके लिए प्रवेश एक अलग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। अभी 75 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।