डेरेक ओ ब्रायन बोले- अधीर रंजन चौधरी के कारण नहीं हुआ TMC और कांग्रेस का गठबंधन
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में TMC और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है।
ब्रायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " INDIA गठबंधन के कई आलोचक थे, लेकिन केवल 2 लोगों ने गठबंधन के खिलाफ बार-बार बोला, जिसमें भाजपा और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। इससे यह गठबंधन पश्चिम बंगाल में काम नहीं कर सका।"
बयान
लोकसभा चुनाव के बाद संभावना तलाशी जाएगी- ब्रायन
ब्रायन ने कहा कि अगर आम चुनावों के बाद कांग्रेस अपना काम करती है और पर्याप्त संख्या में सीटों पर भाजपा को हराती है तो तृणमूल कांग्रेस उस मोर्चे का हिस्सा होगी, जो संविधान पर विश्वास करता है और उसके लिए लड़ता है।
बता दें कि ब्रायन की यह टिप्पणी बुधवार को मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के बयान के बाद आई है, जिसमें बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
गठबंधन
अधीर दे चुके हैं ममता बनर्जी के खिलाफ बयान
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ बयान देते आ रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को गठबंधन के लिए ममता की दया की जरूरत नहीं है।
चौधरी ने ममता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हुआ भी बताया था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 28 विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को अन्य राज्यों में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।