दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे केजरीवाल, मणिपुर और चीन पर घेरा; जानें क्या-क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनका मणिपुर से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "भाजपा विधायक सदन से बाहर जाकर कह रहे हैं कि मणिपुर से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह भाजपा के कुछ विधायकों की सोच नहीं। उनके सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि उनका मणिपुर से कुछ लेना-देना नहीं है।" उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री को घेरा।
केजरीवाल ने मणिपुर पर क्या कहा?
केजरीवाल ने कहा, "मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप हैं। 6,500 FIR दर्ज की गईं, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। हिंसा में 4,000 लोगों के घर जला दिए गए, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। कम से कम 60,000 लोग बेघर हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे।" उन्होंने कहा, "मणिपुर हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। यहां 350 धार्मिक स्थल को आग लगा दी गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला।"
मणिपुर के कारण दुनिया में भारत की बदनामी हुई- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस का झगड़ा हो गया और उनके बीच गोलीबारी हुई। यूरोपीय संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होने से वैश्विक मंच पर भारत की बदनामी हुई। यहां तक कि अमेरिका के नेताओं ने भी हिंसा की निंदा की, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री चुप रहे।" उन्होंने कहा, "जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें 2-3 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया और उनके साथ गलत काम किया गया, तब भी प्रधानमंत्री चुप रहे।"
केजरीवाल बोले- जब सारे सिस्टम फेल हो जाते हैं तो लोग प्रधानमंत्री को याद करते हैं
केजरीवाल ने कहा, "उनके मुख्यमंत्री (एन बीरेन सिंह) ने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, यह रोज ही हो रहा है। एक देश का प्रधानमंत्री सभी के लिए पिता के समान होता है।" उन्होंने कहा, "लोग प्रधानमंत्री को रोजाना याद नहीं करते। अगर घर में सब्जी नहीं बनी है या पानी नहीं है तो लोग मदद के लिए प्रधानमंत्री को नहीं याद करते। जब सारे सिस्टम फेल हो जातें हैं तो लोग प्रधानमंत्री को याद करते हैं।"
बाप मुंह मोड़ ले तो बेटियां कहां जाएंगी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "मणिपुर में जिन महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया, उनके लिए सब कुछ फेल हो गया था। जिनके साथ गलत काम हुआ, वो बेटियां हैं, हमारे देश की और प्रधानमंत्री उनके पिता के समान है।" उन्होंने कहा, "अगर बेटियों की सरेआम इज्जत लुट रही हो और बाप कहे कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है तो बेटियां कहां जाएंगी? बाप अगर ऐसे मौके पर मुंह मोड़ ले तो बेटियां कहां जाएगी?"
केजरीवाल का आरोप- प्रधानमंत्री ने चीन के सामने सरेंडर किया
केजरीवाल ने कहा, "यह लोग (मोदी सरकार) पानी पी-पीकर जवाहरलाल नेहरू को गाली देते हैं, कम से कम नेहरू जी ने चीन की आंखों में आंखे डालकर युद्ध तो किया था। इन्होंने तो देश को चीन के सामने सरेंडर कर दिया।" उन्होंने कहा, "चीन ने हमारी 2,000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है। इन्होंने बदले में चीन को इनाम दिया और उसके साथ 2022-23 में 114 अरब डॉलर का व्यापार हो गया।"
केजरीवाल ने पूछा- चीन पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री
केजरीवाल ने कहा, "मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं आपको बिजनेस करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या देश की रक्षा और सम्मान करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। चीन के मसले पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?" उन्होंने कहा, "हम बस चीन से आयात करना बंद कर देते। मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आंख दिखाने की हिम्मत तो दिखाओ। हाथ में हाथ डालकर मंदिर में घूमने से इश्क होता है। कूटनीति नहीं होती। कूटनीति के लिए आंख दिखानी पड़ती है।"