केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, पूछा- भाई भाई से लड़ रहा, देश कैसे बनेगा विश्वगुरु
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा, "मणिपुर जल रहा है। एक भाई ने दूसरे भाई के खिलाफ हथियार उठा लिया है। हरियाणा के नूंह में भी हमने 2 समुदायों को लड़ते हुए देखा। इन सबसे किसको फायदा हो रहा है? भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा? हम हर दिन कह रहे हैं कि भारत विश्वगुरु बनेगा।"
केजरीवाल
केजरीवाल बोले- 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह रहना चाहिए
केजरीवाल ने पूछा कि मणिपुर हिंसा और हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा से किसका फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा, "मान लीजिए कि एक परिवार जहां पिता की मृत्यु के बाद उसके 4 बच्चे पिता के पैसे के लिए लड़ रहे हैं, क्या यह परिवार आगे बढ़ सकता है? नहीं, वे अपने पिता की कमाई को भी खत्म कर देंगे। अगर हमें विश्वगुरु बनना है तो देश के 140 करोड़ लोगों को एक परिवार की तरह रहना चाहिए"
खड़गे
खड़गे बोले- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन उनके अंहकार को दर्शाता है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 2024 वाला बयान उनके अहंकार को दर्शाता है।
खड़गे ने कहा, "अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी वह विपक्ष पर टिप्पणी कर रहे हैं। यह सही नहीं है। वह 2024 में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।"
बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह 15 अगस्त, 2024 को लाल किले से फिर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
हमला
तेजस्वी बोले- प्रधानमंत्री के भाषण ने देश के लोगों को किया निराश
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर उनके भाषण को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "आज उन लोगों को याद करने का दिन था, जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में आज भी राजनीति करते नजर आए। यह उन्हें शोभा नहीं देता। उनके भाषण ने देश के लोगों को निराश किया।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के भाषण में उनका घमंड दिखता है। सत्ता में कोई भी परमानेंट नहीं होता।"
मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति लौट रही है
आज लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को संबोधित करते हुए एकता का एक मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देश के कुछ हिस्सों विशेषकर मणिपुर में हिंसा देखी गई, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति लौट रही है और पूरा देश मणिपुर के साथ है।