बंगले में भ्रष्टाचार की CBI जांच पर बोले केजरीवाल- कुछ नहीं मिला तो प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे?
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की मरम्मत में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जांच शुरू की है। अब इस मामले में पहली बार केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है।
केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं डरने या झुकने वाला नहीं हूं।
बयान
केजरीवाल बोले- जांच कर लें, कुछ नहीं निकलेगा
केजरीवाल ने कहा, "मेरे खिलाफ जांच कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे खिलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज्यादा मामलों में जांच करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज्यादा जांच मेरी हुई होगी। किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा।"
मोदी
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "24 घंटे बस जांच-जांच खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊं। पर मैं झुकने वाला नहीं। मैं भी चैलेंज देता हूं। जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे अगर इस जांच में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी जांच करने के जुर्म में इस्तीफा देंगे?"
जांच
CBI ने शुरू की है प्राथमिक जांच
27 सितंबर को बंगले में कथित भ्रष्टाचार मामले में CBI ने प्रारंभिक जांच शुरू की है। CBI ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) से आवास के नवीनीकरण से संबंधित दस्तावेज 3 अक्टूबर तक जमा करने को कहा है।
इनमें निविदा, ठेकेदारों की बोली, भवन योजना की मंजूरी, मार्बल और सजावटी सामान का खर्च और ठेकेदार को भुगतान संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।
अगर प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के सबूत मिले तो CBI आपराधिक मामला दर्ज कर सकती है।
मामला
क्या है मामला?
आरोप है कि केजरीवाल ने बंगले की मरम्मत पर 44.78 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। ये राशि सितंबर, 2020 से जून, 2022 के बीच 6 किस्तों में खर्च की गई।
इसमें 11.30 करोड़ रुपये आंतरिक सज्जा, 6.02 करोड़ रुपये पत्थर और मार्बल फर्श, एक करोड़ रुपये कंसल्टेंसी, 2.58 करोड़ रुपये बिजली संबंधी फिटिंग और उपकरण, 2.85 करोड़ रुपये अग्निशमन प्रणाली, 1.41 करोड़ रुपये अलमारी और 1.1 करोड़ रुपये किचन उपकरणों पर खर्च किये गये हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
बंगले वाले मामले को लेकर केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों के निशानें पर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल ने जांच से बचने के लिए विभिन्न मदों में व्यय 10 करोड़ रुपये से नीचे रखा गया।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा था कि केजरीवाल ने कथित तौर पर अपने आलीशान बंगले पर सार्वजनिक धन के 45 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें वियतनाम मार्बल, महंगे पर्दे और महंगी कालीन जैसी फालतू चीजें शामिल हैं।