Page Loader
दिल्ली से AAP उम्मीदवारों की जीत, संजय-स्वाति और एनडी गुप्ता पहुंचे राज्यसभा
दिल्ली से राज्यसभा पहुंचे AAP के तीनों उम्मीदवार

दिल्ली से AAP उम्मीदवारों की जीत, संजय-स्वाति और एनडी गुप्ता पहुंचे राज्यसभा

लेखन गजेंद्र
Jan 12, 2024
06:09 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यहां से किसी अन्य पार्टी द्वारा उम्मीदवार न खड़े किए जाने के कारण ये निर्विरोध जीत गए। AAP ने दिल्ली की 3 सीटों के लिए संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी थी। तीनों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र स्वीकार किया।

चुनाव

अब नहीं होगा मतदान

12 जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। पुरानी परंपरा के अनुसार, 19 जुलाई को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना था, जो अब नहीं होगा। राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का 6 साल का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है। AAP ने सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजा है, जबकि सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भेजा है।

ट्विटर पोस्ट

तीनों उम्मीदवारों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया