Page Loader
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में साधा निशाना, बोले- RSS वालों का सबसे खुराफाती दिमाग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS को बताया खुराफाती (तस्वीर: ट्विटर/@RajatSharmaLive)

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में साधा निशाना, बोले- RSS वालों का सबसे खुराफाती दिमाग

लेखन गजेंद्र
Aug 18, 2023
07:04 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दिल्ली विधेयक को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा, "डेमोक्रेसी के बहुत मॉडल सुने हैं। वेस्टमिंस्टर मॉडल, पार्लियामेंट्री मॉडल। ये जो बिल लाएं हैं उसमें 3 मेंबर कमेटी है। ये कौनसा मॉडल है, जहां मुख्यमंत्री के सर पर 2 अफसर लगा दिए। भगवान जानें ये कहां से लाएं हैं। RSS वालों का सबसे खुराफाती दिमाग होता है।"

निशाना

दिल्ली विधेयक को बताया संघी और चौथी पास मॉडल

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, "विदेश जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लोकतंत्र और डेमोक्रेसी पर। वापस आकर उसी डेमोक्रेसी को कुचलते हैं।" उन्होंने दिल्ली विधेयक को संघी मॉडल बताते हुए कहा, "भगवान जानता है कि ये वेस्टमिंस्टर है या लंदन मॉडल। ये संघी मॉडल है। डेमोक्रेसी का अलग ही मॉडल निकाल कर लाए हैं। ये चौथी पास मॉडल है।" उन्होंने दिल्ली के लोगों से कहा, "आपने मुझे कुर्सी दी, मैं आपकी पगड़ी उछलने नहीं दूंगा।"

ट्विटर पोस्ट

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना