हरियाणा में कांग्रेस के हारते ही अखिलेश ने दिखाए तेवर, उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस के सहयोगी उस पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। शिवसेना, TMC जैसे कई सहयोगियों ने कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि अखिलेश ने कांग्रेस की दावेदारी वाली 2 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
किन सीटों पर अखिलेश ने उतारे उम्मीदवार?
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से 6 पर अखिलेश ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। SP ने करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझावा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है। इनमें से मझवां और फूलपुर सीट कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारना चाहती थी। हालांकि, SP ने 4 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
कांग्रेस बोली- हमसे चर्चा नहीं की गई
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने INDIA गठबंधन समन्वय समिति के साथ चर्चा नहीं की है और न ही नाम जारी करने से पहले हमें विश्वास में लिया गया था। हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जहां तक सीटों की घोषणा और चुनाव लड़ने का सवाल है, INDIA गठबंधन की समन्वय समिति जो भी फैसला लेगी, उसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति स्वीकार करेगी।"
SP ने क्या कहा?
SP नेता और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "सभी 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने में आगे रही है। बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी से बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि हम गठबंधन कर लेंगे। अगर हरियाणा में कांग्रेस का SP और AAP के साथ गठबंधन होता तो आज हरियाणा में INDIA गठबंधन सत्ता में होता। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, बल्कि पूरा प्रदेश भाजपा को दे दिया।"
किन सीटों पर दावेदारी कर रही थी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बेटे शांतनु के लिए मझवां सीट मांग कर रहे थे। फूलपुर सीट पर भी कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी। इसके अलावा गाजियाबाद, खैर और मीरापुर सीट को लेकर भी कांग्रेस ने SP से बात की थी। अखिलेश के इस कदम को कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि हरियाणा में SP कांग्रेस से 2 सीट चाह रही थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी थी।
किन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव में उतरे थे और जीत दर्ज करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इनमें से 5 सीट SP, 4 भाजपा और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के पास थी। चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।