हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: जुलाना में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से धक्का-मुक्की
क्या है खबर?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को सभी 90 सीटों पर मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
केंद्रों की बाहर लगी कतारों से लोगों में मतदान करने का उत्साह साफ देखा जा सकता है।
इस बीच जींद के अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर पहुंचे भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध किया और धक्का-मुक्की भी कर दी।
घटना
भाजपा उम्मीदवार के साथ कैसे घटी घटना
जुलाना थाना पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने भाजपा उम्मीदवार बैरागी को बूथ कैप्चरिंग होने की सूचना दी थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने बैरागी को वहां से चल जाने के लिए कहा और धक्का-मुक्की भी कर दी।
पुलिस ने बताया कि बूथ कैप्चरिंग की सूचना झूठी साबित हुई है।
आरोप
मतदाताओं ने भाजपा समर्थकों पर लगाया मतदान न करने देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बूथ पर कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को वोट भी डालने नहीं दिया जा रहा है। भाजपा के लोग अपनी मर्जी से मतदान करवा रहे हैं।
एक युवक ने कहा कि उनके पिता के साथ भी उनको जाने नहीं दिया गया, जबकि वह बुजुर्ग हैं और उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है। लोगों के विराेध के बीच बैरागी को वहां से जाना पड़ा।