सिखों पर टिप्पणी विवाद: राहुल गांधी ने आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- झूठ फैला रही भाजपा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अपने अमेरिका दौरे पर सिखों के अधिकारों को लेकर गई टिप्पणी को लेकर भाजपा की ओर से की जा रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ दी है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए भाजपा पर मामले में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारत को परिभाषित करने वाले मूल्यों के बारे में बोलते रहेंगे।
राहुल ने मामले पर क्या कहा?
राहुल ने एक्स पर लिखा, 'हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वो मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं, क्योंकि वो सच बर्दाश्त नहीं कर सकते है। मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।' उन्होंने लिखा, 'क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन कर सके?'
राहुल ने अमेरिका में सिखों को लेकर क्या की थी टिप्पणी?
राहुल ने 10 सितंबर को वाशिंगटन डी सी में एक सभा में कहा था, "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है, या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या नहीं, या एक सिख को गुरुद्वारा जाने की अनुमति है या नहीं। लड़ाई इसी बात को लेकर है और यह सभी धर्मों के लिए है।" भाजपा इस टिप्पणी के लिए राहुल की आलोचना कर रही है।