मानसून: 13 राज्यों में बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, जानिए कब तक मिलेगी राहत
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के चलते आज (18 सितंबर) कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट और 11 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के 22 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से आने वाले 2-3 दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है।
इन राज्यों में भी आज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिकांश जिलों में आज झमाझम बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा 2 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात
उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 21 जिलों में बाढ़ आ गई है, जिससे 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। मंगलवार सुबह भी प्रदेश में भारी बारिश हुई। झारखंड में पिछले 3 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है और अगले 2 दिन में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। इसी के साथ पश्चिम बंगाल में भी मंगलवार सुबह शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही, जबकि दिल्ली में दोपहर तक धूप निकलने के बाद शाम झमाझम बारिश हुई।