Page Loader
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की रस्मों में शामिल हुए अखिलेश यादव, देखिए तस्वीरें 
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की रस्मों में शामिल हुए अखिलेश यादव (तस्वीर: ट्विटर/@ReallySwara)

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की रस्मों में शामिल हुए अखिलेश यादव, देखिए तस्वीरें 

Mar 16, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

स्वरा भास्कर अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने फरवरी में कोर्ट मैरिज की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। अब स्वरा-फहाद दिल्ली में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर रहे हैं। फिलहाल, स्वरा के प्री-वेडिंग समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर ताजा तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी नजर आए।

स्वरा

स्वार भास्कर ने साझा कीं तस्वीरें

स्वरा ने लिखा, 'श्री अखिलेश यादव जी का कव्वाली रात में स्वागत कर मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैंने इस अवसर का उपयोग प्रदीप भैया के अपने नेता के साथ एक तस्वीर के सपने को पूरा करने के लिए किया। मैंने अपनी पार्टी पोपर डैड के बारे में अपनी व्यथा को अखिलेश जी से भी साझा किया।' अखिलेश ने भी अपने तस्वीरें साझा कर लिखा, 'स्वरा-फहाद के लिए एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बधाई।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें