कांग्रेस से नाराजगी पर कुमारी शैलजा बोलीं- पार्टी के झंडे में लिपटकर मरना है
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की दिग्गज नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने आज तक के एक कार्यक्रम में अपनी नाराजगी पर खुलकर बात की। शैलजा ने 25 सितंबर को भाजपा में जाने की खबरों पर कहा, "ये खबरें कहां से निकली। शैलजा ऐसा कभी नहीं सोच सकती। मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। जैसे मेरे पिता कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे मैं भी जाऊंगी। मेरा कांग्रेस और मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है।"
खट्टर के बयान पर क्या बोलीं शैलजा?
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शैलजा को भाजपा में आने का ऑफर दिया है, जिस पर शैलजा ने कहा, "भाजपा के जो नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं, उनके कई नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक सफर मेरा रहा है। मुझे नसीहत न दें। मुझे अपना रास्ता और पार्टी को मेरा रास्ता तय करना पता है। मैं जानती हूं कि किस तरह के बयान चलाकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि शैलजा इस पार्टी में जा रही है।"
कांग्रेस से नाराजगी पर क्या बोलीं शैलजा?
शैलजा ने कांग्रेस से नाराजगी को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, कुछ बातें हो जाती हैं, लेकिन वह अंदरूनी मामला है, जिसका इन सब से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उसमें थोड़ा-बहुत योगदान उनका भी होगा और सबसे ज्यादा योगदान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का होगा। प्रचार में न निकलने पर उन्होंने कहा कि नामांकन के समय नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन अब आगे निकलेंगे।