हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: HJP उम्मीदवार बलराज कुंडू के साथ बूथ पर मारपीट
क्या है खबर?
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। आम से लेकर खास तक, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इस दौरान रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक बलराज कुंडू और उनकी निजी सचिव पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
कुंडू ने इसके पीछे पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह डांगी का हाथ बताया है।
आरोप
कुंडू ने क्या लगाया आरोप?
कुंडू ने एक वीडियो संदेश में कहा, "मैं मदीना के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण करने के लिए गया था। वहां कांग्रेस प्रत्याशी बलराम डांगी के पिता आनंद डांगी अपने 20 से ज्यादा समर्थकों के साथ जबरन बूथ में घुस आए। उन लोगों ने मेरे साथ हाथापाई शुरु कर दी, मेरे निजी सचिव के साथ मारपीट की गई और इस दौरान मेरा कुर्ता भी फट गया।"
उन्होंने कहा, "डांगी ने अपनी संभावित हार की घबराहट में यह कमद उठाया है।"
अपील
कुंडू ने की शांति बनाए रखने की अपील
कुंडू ने अपने समर्थकों से इस मामले में शांति बनाए रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि आनंद सिंह डांगी को अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार बलराम डांगी की आसन्न हार का आभास हो गया है और इससे वह घबरा गए हैं। ऐसे में पार्टी के समर्थक अपने काम में लगे रहें और शांति बनाए रखें।
बता दें कि महम विधानसभा क्षेत्र से कुंडू का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार बलराम डांगी और भाजपा उम्मीदवार दीपक हूडा से है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
VIDEO | Haryana Election 2024: Independent candidate from #Meham Assembly constituency Balraj Kundu alleges that he and his PA were beaten up by former Congress MLA Anand Singh Dangi and his supporters outside a polling booth. Dangi's son Balram Dangi is contesting from Meham… pic.twitter.com/tuS94ZPdOk
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2024