
हरियाणा चुनावी नतीजों को लेकर ECI से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, क्या चर्चा हुई?
क्या है खबर?
हरियाणा के विधानसभा चुनाव नतीजों में हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ECI) पर सवाल उठाए थे। इस संबंध में आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी शिकायतें सौंपीं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर ECI से शिकायत की है। खेड़ा ने कहा कि आयोग ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है।
बयान
पवन खेड़ा ने क्या कहा?
पवन खेड़ा ने कहा, "आज केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने ECI अधिकारियों से मुलाकात की। हमने आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया, जिनमें से 7 शिकायतें 7 निर्वाचन क्षेत्रों से लिखित में हैं। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत पर थीं और अन्य मशीनें 60-70 प्रतिशत पर थीं। हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
ECI से मिलने के बाद सुनिए क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा का नतीजा बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है।
— Congress (@INCIndia) October 9, 2024
सभी एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन जो नतीजे आए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं।
हरियाणा के कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि EVM के साथ छेड़छाड़ हुई है और बहुत सारी जगहों पर काउंटिंग में देरी हुई… pic.twitter.com/ETSHGO3QlF
सवाल
कांग्रेस ने आंकड़े देरी से अपडेट करने के लगाए थे आरोप
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी। इसके बाद भाजपा के आगे निकलने पर कांग्रेस ने ECI पर आरोप लगाए थे।
जयराम रमेश ने लिखा था, 'लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है ?'
खेड़ा, कुमारी सैलजा और कई अन्य नेताओं ने भी सवाल उठाए थे।