LOADING...
मुलायम बालों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें केले के हेयर मास्क, जल्द मिलेगा फायदा
केले से बनाएं ये 5 तरह के हेयर मास्क

मुलायम बालों के लिए घर पर ऐसे तैयार करें केले के हेयर मास्क, जल्द मिलेगा फायदा

लेखन गौसिया
Mar 18, 2023
07:34 pm

क्या है खबर?

हमारी बिगड़ती जीवनशैली, गलत खान-पान और लापरवाही के कारण बाल रूखे, बेजान और खराब हो जाते हैं। इस समस्या से बचने और बालों की देखभाल के लिए कई लोग महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे भी बेहतर परिणाम नहीं मिलता। इसके लिए प्राकृतिक तरीका अपनाते हुए केले के हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। आइए आज बालों के लिए केला कैसे फायदेमंद है और उससे हेयर मास्क बनाने का तरीका जानते हैं।

फायदे

बालों की देखभाल के लिए कैसे फायदेमंद है केला?

केला विटामिन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सिलिकॉन जैसे पोषण तत्वों से भरपूर है। ये गुण बालों के लिए बहुत अच्छे हैं और बालों की समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज करके बालों को मजबूत, चमकदार और मुलायम बनाने में भी मददगार है। बालों के लिए केले का हेयर मास्क एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है, जिससे बालों का झड़ना, डैंड्रफ और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है।

#1

केले और दूध का हेयर मास्क

गर्मी के मौसम में बालों की सुरक्षा और उन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए केले और दूध का हेयर मास्क फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी काफी हद तक कम हो सकता है। लाभ के लिए केला लें और उसे अच्छे से मसलकर उसमें दूध मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को पूरे बालों में अच्छे से लगाएं और फिर 40 मिनट बाद शैंपू से धो लें। इससे आपको जल्द ही बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।

Advertisement

#2

केला, जैतून का तेल और एलोवेरा का हेयर मास्क

विटामिन ए, बी, सी और ई से भरपूर एलोवेरा बालों के विकास को बढ़ावा देता है और स्कैल्प को साफ करता है। वहीं, केला आपके रोमछिद्रों को मजबूत करके बालों को साफ और बाउंसी बनाता है। लाभ के लिए केला, जैतून का तेल और एलोवेरा को एक साथ मिलाकर इसका मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Advertisement

#3

केला, दही और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का हेयर मास्क

यदि आप रूखे और घुंघराले बालों को ठीक करना चाहते हैं तो केला, दही और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का यह हेयर मास्क आपके बालों के लिए एकदम सही है। इससे आपके बाल चिकने और चमकदार होंगे। लाभ के लिए कंडीशनर, आधा मसला हुआ केला, जैतून का तेल , नींबू का रस, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और दही को एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद शैंपू से धो लें।

#4

केला और एवोकाडो का हेयर मास्क

एवोकाडो बायोटिन से भरपूर होता है। यह आपके बालों को स्वस्थ बनाता है और उन्हें टूटने से बचाता है। वहीं, इसमें केला मिलाने से खराब बाल जल्दी ठीक होते हैं और स्कैल्प को आराम मिलता है। लाभ के लिए मसला हुआ पका केला और एवोकाडो को एक साथ मिलाएं और फिर इसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर बाद शैंपू से धो लें।

Advertisement