चेहरे पर लगाएं स्ट्रॉबेरी के बने ये फेस पैक, त्वचा संबंधित समस्याएं होंगी दूर
स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, कसैले और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने, जलन का इलाज करने और सूरज की हानिकारक UV से सुरक्षा प्रदान करने में मदद कर सकती है। अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड(AHA) से भरपूर होने के कारण स्ट्रॉबेरी मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। आइए आज हम आपको स्ट्रॉबेरी के पांच फेस पैक बनाने के तरीके बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा को कई लाभ मिल सकते हैं।
स्ट्रॉबेरी और ताजा क्रीम का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो स्ट्रॉबेरी प्यूरी में दही और अगर ड्राई त्वचा है तो प्यूरी में ताजी क्रीम मिलाएं और फिर उसमें एक बड़ी चम्मच शहद मिला दें। अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक को डीप फ्रीज या कांच के जार में स्टोर किया जा सकता है। यह फेस पैक मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकता है।
स्ट्रॉबेरी और नींबू का फेस पैक
अगर आप अपनी त्वचा को टैनिंग से सुरक्षित रखना चाहते हैं या फिर पिगमेंटेशन से छुटकारा चाहते हैं तो यह फेस पैक आपकी काफी मदद कर सकता है। लाभ के लिए स्ट्रॉबेरी की प्यूरी और एक बड़ी चम्मच नींबू के रस को एकसाथ मिलाएं, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्ट्रॉबेरी और कोको पाउडर का फेस पैक
यह फेस पैक त्वचा को चमक देने के साथ इसे मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक बड़ी चम्मच स्ट्रॉबेरी की प्यूरी को एक चम्मच कोको पाउडर के साथ अच्छे से मिलाएं। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने योग्य बना लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। पूरी तरह सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
ओटमील और स्ट्रॉबेरी का फेस पैक
यह फेस पैक मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा दिलाकर निखार देने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए स्ट्रॉबेरी की प्यूरी और थोड़े दूध को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर इसमें ओटमील और बादाम का पाउडर मिलाएं। इसके बाद पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से गीला करें, फिर इस पर यह मिश्रण लगाकर हल्के हाथों से मलें। अंत में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
स्ट्रॉबेरी और एवोकाडो का फेस पैक
यह फेस पैक समय से पहले उभरने वाले बढ़ती उम्र के प्रभाव से छुटकारा दिला सकता है। लाभ के लिए सबसे पहले एवोकाडो को धोकर छीलें। अब स्ट्रॉबेरी प्यूरी और एवोकाडो के गुदे को एक कटोरी में थोड़े से नारियल के तेल के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट मलें। 15-20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।