हीट स्टाइलिंग टूल्स से खराब हुए बालों को ठीक करने के लिए अपनाएं ये तरीके
हीट स्टाइलिंग टूल्स के अधिक इस्तेमाल से बालों की नमी प्रभावित होती है। इससे दोमुंह, रूखे, कमजोर और बेजान बालों जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप अपने खराब बालों को ठीक करना चाहते हैं तो हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूरी बनाएं। इसी तरह आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो बालों को ठीक करने में प्रभावी हो सकते हैं।
तेल मालिश करेगी मदद
खराब बालों को ठीक करने में तेल मालिश काफी मदद कर सकती है। इसके लिए नारियल तेल, उकुबा मक्खन और जैतून तेल जैसे वनस्पति तेलों का इस्तेमाल करें। लाभ के लिए लगभग 15 से 20 मिनट तक किसी अच्छे तेल से सिर की मालिश करें। फिर अपने बालों को गर्म पानी में भिगोए हुए तौलिए या मुलायम सूती कपड़े से ढक लें। एक घंटे के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से साफ करें।
केमिकल्स युक्त शैंपू के इस्तेमाल से बचें
बाजार में मिलने वाले अधिकांश शैंपू सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS), फॉर्मल्डेहाइड, पैराबेन्स और सिंथेटिक सुगंध आदि केमिकल्स से युक्त होते हैं। ये केमिकल्स खराब बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इनकी बजाय बालों की सफाई के लिए सिलिका या बायोटिन से मुक्त शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो घर पर खुद से शैंपू बनाकर भी उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा।
केले और बादाम के तेल का हेयर मास्क कर सकता है मदद
केले और बादाम के तेल से बना हेयर मास्क खराब बालों को ठीक करने के साथ ही इन्हें पोषण देने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए सबसे पहले एक पके केले को कटोरी में डालकर चम्मच से मैश कर लें। फिर इसमें शुद्ध बादाम के तेल की 8 से 10 बूंदें मिलाएं। इसके बाद मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 15-20 मिनट के बाद अपने सिर को माइल्ड शैंपू से साफ कर लें।
एप्सम सॉल्ट का करें इस्तेमाल
एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल खराब बालों के उपचार के लिए भी किया जा सकता है। माना जाता है कि एप्सम सॉल्ट में बालों की दशा सुधारने वाले गुण होते हैं। लाभ के लिए एक कटोरे में एक सिक्के के आकार का कंडीशनर डालें। फिर इसमें एप्सम सॉल्ट मिलाएं। अब अपने बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर वाले मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद सिर को सामान्य पानी से धो लें।
समय-समय पर डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
खराब बालों को ठीक करने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करते रहें। लाभ के लिए सिर पर ऑयल बेस्ड हेयर मास्क लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक रखें। आखिर में बालों को धो लें और उन्हें प्राकृतिक तरीके से सुखाने के बाद हेयर सीरम अप्लाई करें। यह स्टेप न सिर्फ बालों को अधिक स्मूद बनाएगा बल्कि उन्हें अधिक मजबूती भी देगा।