कोरोना वायरस का कहर: बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए घर पर बनाएं हैंड सैनिटाइजर
कोरोना वायरस का आतंक अलग-अलग देशों सहित भारत में भी तेजी से फैल रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 84 मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते डॉक्टरों ने कुछ सुझाव भी दिए हैं जैसे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं और हाथों को हैंड सैनिटाइजर से साफ करें। लेकिन आलम ये है कि बाजार में हैंड सैनिटाइजर खत्म होने की कागार पर हैं। ऐसे में आप घर पर ही हैंड सैनिटाइजर्स बना सकते हैं।
सैनिटाइजर क्या होता है?
सैनिटाइजर वह होता है, जिससे आप अपने हाथों को बिना पानी और साबुन का इस्तेमाल किए साफ कर सकते हैं। इसका सबसे खास फायदा यह है कि इसके इस्तेमाल से हाथों में मौजूद बैक्टीरिया कई हद तक कम हो सकते हैं।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए यह हैंड सैनिटाइजर है फायदेमंद
सामग्री: एलोवेरा जेल, पांच बूंदें टी ट्री ऑयल, चार बूंदें लेवेंडर ऑयल और एक स्क्वीज बॉटल। बनाने का तरीका: सबसे पहले एक स्क्वीज बॉटल को आधे से ज्यादा एलोवेरा जेल से भर लें। अगर एलोवेरा जेल बेहद गाढा है तो फिर आप उसमें गुलाब जल मिला सकते हैं। इसके बाद बोतल में टी ट्री ऑयल, लेवेंडर ऑयल डालकर बोतल को बंद करें और अच्छी तरह से शेक कर लें, जिससे सारी चीजें आपस में सही से मिक्स हो जाएं।
युवकों से लेकर 45-50 साल के उम्र के लिए यह हैंड सैनिटाइजर है बेहतरीन
सामग्री: आइसोप्रोपिल एल्कोहल, एलोवेरा जेल, छह बूंदे टी ट्री ऑयल और एक स्क्वीज बॉटल। बनाने का तरीका: सबसे पहले स्क्वीज बॉटल में आधे से थोड़ा कम एलोवेरा जेल से भर लें। इसके बाद बोतल को आइसोप्रोपिल एल्कोहल से भरकर अच्छे से मिला लें। फिर खुशबू के लिए इसमें टी ट्री ऑयल की बूंदें डालकर बोतल को बंद करें और अच्छी तरह से शेक कर लें, जिससे सारी चीजें आपस में सही से मिक्स हो जाएं।
यह सैनिटाइजर बच्चों और बुजुर्गों के अलावा युवकों के लिए है लाभप्रद
सामग्री: आइसोप्रोपिल एल्कोहल, ग्लिसरोल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, डिस्टिल्ड वॉटर और एक स्प्रे बोतल। बनाने का तरीका: सबसे पहले बोतल में आधे से ज्यादा आइसोप्रोपिल एल्कोहल और दो चम्मच ग्लिसरोल डाल लें। फिर इसमें एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालें। अब इस सॉल्युशन को स्प्रे बॉटल में भर दें, लेकिन ध्यान रखें कि यह जेल नहीं, स्प्रे है। इसलिए आप इसे सुगंधित करने के लिए बोतल में एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।
घर पर बनाए हुए हैंड सैनिटाइजर का फायदा
घर पर हैंड सैनिटाइजर बनाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें किसी भी तरह का हानिकारक रासायनिक पदार्थ नहीं मिला होगा। इससे आपकी त्वचा एकदम सुरक्षित रहेगी, क्योंकि इसको बनाने के लिए प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल होगा। आप इन सैनिटाइजर्स को स्टोर करके भी रख सकते हैं। अपने आस-पास के लोगों को भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का सुझाव दें ताकि कोरोना का कहर देश में तबाही न मचा सकें।