देश में सामने आए कोरोना वायरस के नौ नए मामले, 54 पहुंची संख्या
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (COVID-19) तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। होली के दिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ नए मरीज मिले हैं। छह मरीज केरल और तीन मरीज कर्नाटक में मिले हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। देश में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं।
कोरोना वायरस से अब तक हो चुकी 4,000 मौत
रिपोर्टों पर गौर करें तो कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में करीब 4,026 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार एक लाख 13 हजार मरीज इस वायरस से संक्रमित हैं। अकेले चीन में इस वायरस से 3,024 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल के मुख्यमंत्री ने की 6 नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में छह नए कोरोनो वायरस संक्रमितों का पता चला है। इससे पहले छह संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक छह साल का बच्चा है। इन मरीजों में से तीन को उपचार के बाद कोरोना से मुक्ति मिल गई थी और उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी तीन नए मामलों की पुष्टि की। इससे पहले वहां एक मामला मिला था।
केरल के मुख्यमंत्री ने परीक्षा की स्थगित
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा सभी ट्यूशन क्लास, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसे भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू में सामने आए नए मामले
इससे पहले सोमवार को देश के बेंगलुरु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और पंजाब में भी कोरोना वायरस के एक-एक नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा पुणे में दो नए मामले सामने आए थे। तमिलनाडु, राजस्थान और लद्दाख में भी मरीज मिल चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक बैठक की है।
COVID-19 के प्रकोप से बचने के लिए सरकार ने उठाए कदम
सरकार ने मंगलवार को ईरान में फंसे 58 भारतीयों को विशेष विमान से भारत बुलाया। ईरान में अब तक कोरोना वायरस से 237 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने विदेशी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने की अनुमति देना बंद कर दिया है। इसी तरह सरकार ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान से यात्रा करने वालों को 3 मार्च या उससे पहले दिए गए वीजा और ई-वीजा को निलंबित कर दिया है।
WHO ने जारी की चेतावनी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अब कोरोना वायरस के महामारी में बदलने का असली खतरा पैदा हो गया है। WHO के प्रमुख टेड्रोस एधोनम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी बनने का वास्तविक खतरा अब पैदा हुआ है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया यह इतिहास की पहली महामारी होगी जिसको नियंत्रित किया जा सकता है। वह वायरस की दया पर निर्भर नहीं हैं।
सऊदी अरब में जानकारी छिपाने पर लगेगा एक करोड़ जुर्माना
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सऊदी अरब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने देश में प्रवेश करते समय स्वास्थ्य और यात्रा संबंधी जानकारी छिपाने वाले यात्रियों पर पांच लाख रियाल (लगभग एक करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने ने संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए तेल उत्पादक कातिफ प्रांत में भी आवागमन बंद कर दिया है। इस प्रांत में कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं।
क्या है कोरोना वायरस और उसके लक्षण?
कोरोना वायरस एक वायरस फैमिली है। संक्रमित लोगों को निमोनिया बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ होती हैं। WHO ने इसके संक्रमण से बचने के लिए कुछ सावधानियां बताई हैं। संस्था ने जिंदा जानवरों से असुरक्षित संपर्क से बचने, अच्छी तरह से पके हुआ मांस और अड्डे खाने और फ्लू जैसे लक्षणों वाले लोगों के संपर्क से दूर रहने को कहा है। लोगों को छींकते और खांसते समय मुंह पर रूमाल रखने की सलाह भी दी गई है।