भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: भारत में लोगों से हाथ नहीं मिलाएंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत पहुंच चुकी है। चीन के वुहान प्रांत से शुरु हुआ कोरोना वायरस भी भारत आ चुका है और इसके 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसके बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ खेली जाएगी। सीरीज़ से पहले दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने दौरे पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में बताया है।
भारत दौरे पर हाथ नहीं मिलाएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम- बाउचर
बाउचर ने भारत के लिए निकलने से पहले कहा कि उनकी टीम भारत दौरे पर लोगों से हाथ मिलाने और सीधे संपर्क में आने से परहेज करेगी। उन्होंने कहा, "हाथ मिलाने और उससे जुड़ी चीजों की बात करें तो हमें भी इससे परहेज करना चाहिए। मेरे ख्याल से यह हमारे लोगों को कुछ भी होने से बचाने का एक अच्छा तरीका है।" बता दें कि सीरीज़ का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।
मेडिकल टीम से हमने सलाह ली है- बाउचर
बाउचर ने इस बारे में आगे कहा, "हमारे पास एक मेडिकल टीम है और हमने उनसे सलाह ली है। यदि कुछ ज़्यादा खतरनाक होता तो वे हमें दौरे से हटने को बोल देते।" उन्होंने आगे कहा, "पिछली रात हमने मेडिकल टीम के साथ लंबी बातचीत की थी और हमें बताया गया कि यह वायरस काफी खतरनाक है। हम मेडिकल टीम के तो हैं नहीं, लेकिन हमारी मेडिकल टीम ने जरूरत के सामान रखे हैं।"
यहां भी हाथ मिलाने और सेल्फी लेने से परहेज करेंगे खिलाड़ी
NBA ने भी अपने खिलाड़ियों को फैंस के साथ हाथ मिलाने और सेल्फी लेने से परहेज करने को कह दिया है। वहीं श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी घोषणा कर चुकी है कि वे वहां किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे।
वनडे सीरीज़ के लिए दोनों देशों की टीमें
दक्षिण अफ्रीका टीम- क्विंटन डी कॉक (कप्तान व विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी न्गीदी, लूथो सिपामला, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, एनरिक नॉर्ट्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज। भारतीय टीम- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, शुभमन गिल, ऋषभ पंत हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ का कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीकी टीम 12 मार्च से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे- 12 मार्च (धर्मशाला), दोपहर 01:30 बजे से। दूसरा वनडे- 15 मार्च (लखनऊ), दोपहर 01:30 बजे से। तीसरा वनडे- 18 मार्च (कोलकाता), दोपहर 01:30 बजे से।