'पहाड़ियों की रानी' के नाम से मशहूर है शिमला, जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो सात पहाड़ियों (प्रॉस्पेक्ट हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, इनवरम हिल, समर हिल, जाखू हिल, एलिसियम हिल और बैंटनी हिल) पर स्थित है, इसलिए इसे 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है। हरी-भरी पहाड़ियां और बर्फ से ढकी चोटियां शिमला आने वाले लोगों के लिए अविस्मरणीय अनुभव है। आइए आज हम आपको शिमला से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में बताते हैं, जिनसे कई लोग अनजान हैं।
देवी काली के नाम पर रखा गया है शिमला का नाम
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि शिमला का नाम देवी श्यामला के नाम से लिया गया है, जिन्हें हिंदू देवी काली का स्वरूप माना जाता है। शिमला में देवी श्यामला का एक प्राचीन मंदिर भी स्थित है।
दक्षिण एशिया का एकमात्र प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक
शिमला में दक्षिण एशिया का एकमात्र प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, जिसका निर्माण 1920 में ब्लेस्सिंगटन नामक एक अंग्रेज ने किया था। दरअसल, इस स्केटिंग रिंक की जगह पहले एक टेनिस कोर्ट हुआ करता है, जिसके आस-पास का पानी सर्दियों के दौरान जम जाता है। इसे देखने के बाद ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट को पानी से भर दिया, जो पूरी तरह से जम गया। इसके बाद ब्लेस्सिंगटन ने इसे आइस स्केटिंग रिंक घोषित कर दिया।
उत्तरी भारत का सबसे पुराना डाकघर
शिमला में उत्तरी भारत का सबसे पुराना डाकघर मौजूद है, जिसकी स्थापना साल 1882 में की गई थी और इसे तब से लेकर आज तक जनरल पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता है। बता दें कि पहले यह डाकघर हरे और सफेद रंग था, जिसे बाद में 'एरो प्रोजेक्ट' के तहत लाल और सफेद रंग में बदल दिया गया था। बेशक यह पर्यटकों के बीच ज्यादा मशहूर है, लेकिन इतिहास के शौकीनों के लिए यह एक दिलचस्प जगह है।
शिमला में चला था गांधी हत्या का मुकदमा
इस बात से कई लोग परिचित हैं कि 30 जनवरी, 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गांधी की हत्या का ट्रायल शिमला में ही हुआ। बता दें कि उस समय में हिमाचल के राज्य अतिथिगृह "पीटरहॉफ" में गांधी जी की हत्या का मुकदमा चला था, जिसे तब पंजाब हाईकोर्ट माना जाता था।
बॉलीवुड की पसंदीदा जगहों में से एक है शिमला
शिमला की खूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि बॉलीवुड भी इसकी तरफ आकर्षित होने से खुद को रोक नहीं पाया। यहां के प्रकृति नजारें और सुहावना मौसम रोमांटिक गानों के लिए इसे एकदम परफेक्ट जगह बनाते हैं। यहां बॉलीवुड के कई बेहतरीन गानों की शूटिंग की गई हैं, जिसमें फिल्म थ्री इडियट्स का "बहती हवा सा था वो..", फिल्म जब वी मेट का "आओगे जब तुम ओ साजना.." और फिल्म आ गले लग जा का गाना "कोई" आदि शामिल हैं।