ये हैं बिहार के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल
बिहार भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक खूबसूरत राज्य है जिसको प्राचीन काल में मगध के नाम से जाना जाता था। यहां मौर्य साम्राज्य, गुप्त और मुगल शासकों ने राज किया है। इन सब से हटकर बिहार में ऐसे कई मंदिर, गुरुद्वारा और जैन मंदिर बने हैं जो आज भी इतिहास के गवाह हैं। अगर आप किसी काम से बिहार जाएं या फिर घूमने जाएं तो इन धार्मिक स्थलों को एक बार जरूर देखने का समय निकालें।
विष्णु पद मंदिर
भगवान विष्णु के पद चिन्हों पर बना यह मंदिर बिहार के गया जिले में स्थित है जिसके प्रांगण में हर समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। इस मंदिर के बारे में यह माना जाता है कि यहां भगवान विष्णु के चरण का साक्षात दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। अगर बिहार जा रहे हैं तो यहां एक बार जरूर घूमने जाएं।
तखत श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब
सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक तखत श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा गंगा नदी के किनारे बसा पटना शहर में स्थित है। तखत श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब सिख भक्तों के लिए बेहद ही खास धार्मिक स्थल है, क्योंकि यह सिखों के अंतिम सिख गुरु यानि गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली है। यहां हर साल लाखों सिख श्रद्धालु घूमने आते हैं। यह पटना रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर है।
हनुमान मंदिर
बिहार की राजधानी पटना में मौजूद इस मंदिर को उत्तर-भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है जिसका निर्माण लगभग 1730 ईस्वी के आसपास किया गया था। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि यहां रामसेतु का पत्थर कांच के बर्तन में रखा गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मंदिर पटना रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में है।
महाबोधी मंदिर
बिहार में सबसे चर्चित और सबसे अधिक दर्शनीय अगर कोई धार्मिक स्थल है तो वो है बोधगया का महाबोधी मंदिर। इसी जगह भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था। शायद इसलिए बिहार को बुद्ध नगरी भी कहा जाता है। पर्यटक इस जगह को खासा पसंद करते हैं। यहां विदेश से भी सैलानी घूमने और बौद्ध दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर का निर्माण लगभग 5वीं या 6वी शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान किया गया था।