Page Loader
पाकिस्तान ने बंद की समझौता एक्सप्रेस, लाहौर स्टेशन पर फंसे यात्री

पाकिस्तान ने बंद की समझौता एक्सप्रेस, लाहौर स्टेशन पर फंसे यात्री

Feb 28, 2019
12:32 pm

क्या है खबर?

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस की सेवा फिलहाल के लिए बंद कर दी है। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद भारत के अटारी आ रहे कई यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। बुधवार को नई दिल्ली से पाकिस्तान के लिए निकली गाड़ी भी अटारी स्टेशन पर अटकी हुई है क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ सेवाएं बंद कर दी हैं। बता दें कि समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार चलती है।

समझौता एक्सप्रेस

लाहौर में फंसे यात्री

भारत की एयर स्ट्राइक और उसके बाद दोनों देश की वायुसेनाओं के आमने-सामने आने के बाद पाकिस्तानी रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया है। ट्रेन को 16 यात्रियों के साथ लाहौर से निकलना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यात्री कराची से अपनी यात्रा पर निकले थे, लेकिन अब लाहौर स्टेशन पर फंसे हुए हैं। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को बस और अन्य साधनों से वाघा वापस लाया जाएगा।

अटारी स्टेशन

नई दिल्ली से निकली गाड़ी अटारी स्टेशन पर रुकी

भारी तनाव के बीच भी भारत ने समझौता एक्सप्रेस को बंद नहीं किया था और बुधवार रात को गाड़ी अपने तय समय पर नई दिल्ली से निकली। अभी यह अटारी स्टेशन पर रुकी हुई है क्योंकि पाकिस्तान ने सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इसका मतलब यह है कि भारत की तरफ से जाने वाली कोई भी ट्रेन अटारी पार नहीं कर सकती, जो कि भारत का अंतिम स्टेशन है। भारतीय अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

शिमला समझौता

शिमला समझौते के बाद शुरु हुई थी समझौता एक्सप्रेस

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र ट्रेन है। इसमें 6 स्लीपर कोच और 1 AC टायर-3 कोच होता है। इसे 1971 युद्ध के बाद हुए शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई, 1976 को शुरु किया गया था। इसका मकसद दोनों देशों के बीच शांति और सहयोग की भावना का बढ़ावा देना है। इसी कारण जब भी दोनों देशों के बीच तनाव होता है तो उसका सीधा असर समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं पर पड़ता है।