कोरोना वायरस: अब हिमाचाल के चार जिलों में लगेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी सबसे ज्यादा प्रभावित चार जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया है। इन जिलों में राजधानी शिमला सहित मंडी, कांगड़ा और कुल्लू शामिल है। यहां प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू अवधि के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रह सकेंगी।
नेशनल हेराल्ड के अनुसार सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें कोरोना शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, और मंडी जिलो में संक्रमण पर निंत्रण के लिए 15 दिसंबर तक रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया। बता दें कि शिमला और मंडी जिले में पिछले 15 दिनों में औसतन 10 मौत और करीब 2,000 से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
कैबिनेट की बैठक में राज्य की सभी शिक्षण संस्थाओं को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं 26 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। शिक्षक भी अगले आदेश तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। स्कूल-कॉलेजों के कार्यालय 26 नवंबर से खुले रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं का निर्णय प्राचार्य के विकेक पर रहेगा। इसी तरह 1 जनवरी से 12 फरवरी, 2021 तक शीतकालीन छुट्टियां रहेगी। इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
कैबिनेट की बैठक में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 फीसदी तक सीमित रखने का फैसला किया है। इसमें सप्ताह के पहले तीन दिन 50 प्रतिशत और अगले तीन दिन शेष 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आएंगे। 31 दिसंबर तक यही सिलसिला जारी रहेगा। इसी तरह सरकार ने बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में 627 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 34,327 पर पहुंच गई। इनमें से अब तक 537 की मौत हो चुकी है और 26,756 मरीज ठीक हो चुके हैं। शिमला में नवंबर में सामने आए 3,023 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 5,521 पहुंच गई। इसी तरह मंडी ने नवंबर में 2,491 नए मामले के साथ कुल मामले 5,516 और कुल्लू में नवंबर में आए 1,515 नए मामलों के साथ कुल संख्या 3,065 पर पहुंच गई है।
बता दें गत दिनों हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले के थोरंग गांव में एक शख्स को छोड़कर अन्य सभी 41 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस घटना ने सरकार और चिकित्सा अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी थी।
सबसे पहले 19 नवंबर अहमदाबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। इसके बाद 20 नवंबर को गुजरात सरकार ने राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी कर्फ्यू लगा दिया था। उसी दिन मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। उसके बाद राजस्थान सरकार ने भी जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा में कर्फ्यू की घोषणा की थी।