पैराग्लाइडिंग पसंद है तो भारत की इन जगहों की करें सैर
क्या है खबर?
एडवेंचर ट्रैवलिंग बेहद ही मजेदार यात्रा है, जो पिछले कुछ सालों से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
भारत में विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स मौजूद हैं, जहां युवा अपने एडवेंचर के शौक को पूरा करने जा सकते हैं और साथ ही पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
दरअसल, पैराग्लाइडिंग एक ऐसा एडवेंचर है, जिसके जरिए आसमान से जमीन तक की खूबसूरती देखी जा सकती है।
आइए जानें कि भारत में बेस्ट पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स कहां पर मौजूद हैं।
#1
बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
बीर बिलिंग, भारत में सबसे शानदार पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स में से एक है। यह जगह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है।
हर मौसम में यहां सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का तांता सा लग जाता है। यह स्थल प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम करता है।
अगर आप यहां जाकर पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन है।
#2
कुंजापुरी, उत्तराखंड
पहाड़ों की वादियों से घिरे इस प्रदेश में खूबसूरती के साथ-साथ कई सारे एडवेंचर मौजूद हैं। उत्तराखंड का कुंजापुरी एक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है, क्योंकि यहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर का भी आनंद लिया जा सकता हैं।
इतना ही नहीं, यहां पर आप पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
वैसे तो कुंजापुरी में पैराग्लाइडिंग बारह महीने की जा सकती है, लेकिन सर्दी के मौसम में पैराग्लाइडिंग का मजा दुगना हो जाता है।
#3
सिक्किम
सिक्किम हमेशा से अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शानदार नजारे के लिए जाना जाता है, लेकिन अब सिक्किम को पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स के रूप में भी लोग जानने लगे हैं।
जिन लोगों को प्राकृतिक वादियों से प्यार है उनके लिए सिक्किम पैराग्लाइडिंग ट्रैवलिंग किसी जन्नत से कम नहीं।
पैराग्लाइडिंग के दौरान टेक ऑफ से लेकर लैंडिग तक के लिए ये जगह बेहद ही शानदार है। इसलिए पैराग्लाइडिंग के शौकिनों को तो एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।
#4
मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल का मशहूर हिल स्टेशन मनाली अपनी खूबसूरत वादियों के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग ट्रैवलिंग के लिए भी जाना जाता है।
साथ ही सोलंग वैली और मढ़ी दोनों ही यहां के बेहद ही मशहूर पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स हैं, क्योंकि ये स्पॉट्स रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम भी करते हैं।
यहां आप सर्दियों के अलावा किसी भी मौसम में पैराग्लाइडिंग करने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच का वक्त सबसे बेहतरीन है।