पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं FD अकाउंट, मिलेंगे कई फायदे
क्या है खबर?
निवेश करने का सबसे सुरक्षित विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) माना जाता है। क्योंकि इसमें जानकारी होती है कि इतने दिन बाद पैसे मिल जाएंगे। इसमें निवेश करने की सरकारी गारंटी होती है।
बैंक के बाद अब पोस्ट ऑफिस भी FD पर अच्छा रिटर्न दे रहा है।
FD पर ब्याज सालाना आधार पर तय होता है, लेकिन ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस में FD कराना बेहद आसान है।
आइए जानते हैं।
निवेश और ब्याज
पोस्ट ऑफिस में FD पर निवेश और ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। वहीं कम से कम आप 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
ब्याज की बात करें तो एक, दो और तीन साल के निवेश पर पोस्ट ऑफिस आपको सालाना 5.5 फीसदी की दर से दे रहा है। पांच साल की FD कराने पर सबसे ज्यादा 6.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। जिसका भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है।
फायदा
FD अकाउंट खोलने के फायदे
यह एक सरकारी योजना है, इसमें निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है।
आप पोस्ट ऑफिस में FD ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
FD ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खुलवा सकते हैं।
10 साल से ज्यादा उम्र के लोग खुद अपने नाम की FD खुलवा सकते हैं।
पांच साल की FD कराने पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान छूट मिलती है।
FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
टैक्स में छूट
FD में नहीं कटेगा TDS
पोस्ट ऑफिस FD में मिल रहे ब्याज पर TDS नहीं काटा जाता, ताकि निम्न-आय वर्ग को आसानी से लाभ पहुंचाया जा सके।
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय कोई व्यक्ति आयकर अधिनियम, 1961 की कटौती 80C का क्लेम करने के लिए FD को अपने निवेश में जोड़ सकते हैं।
आयकर अधिनियम के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये की टैक्स कटौती का लाभ लिया जा सकता है।
जानकारी
निवेश करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
FD मेच्योर होने के बाद आपको पैसा निकाल लेना चाहिए। अगर ऐसा आप नहीं करेंगे तो आपकी FD पर ब्याज नहीं जुड़ेगा। नाबालिगों को 18 साल की आयु हो जाने पर अपने अकाउंट को बदल देना चाहिए।