कोरोना के खिलाफ थाईलैंड का सुरक्षित सफर थमा, 100 से ज्यादा दिन बाद मिला घरेलू मामला
थाईलैंड में 100 दिनों से ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस के घरेलू संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहां 26 मई को आखिरी बार घरेलू संक्रमण का मामला सामने आया था। अब एक व्यक्ति के संक्रमित मिलने के बाद थाईलैंड का कोरोना वायरस के खिलाफ यह सुरक्षित सफर थम गया है। हालांकि, इस दौरान यहां बाहर से आ रहे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही थी, जिन्हें ठीक होने तक क्वारंटाइन किया जा रहा था।
जेल में आया नया कैदी मिला संक्रमित
थाईलैंड में 26 मई के बाद गुरुवार को पहला घरेलू संक्रमण का मामला सामना आया है। गुरुवार को बैंकॉक जेल में बंद किए एक कैदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जेल में बंद व्यक्ति अपने परिवार में पांच लोगों के साथ रहता था और जेल में आने से पहले डिस्क जॉकी (DJ) का काम करता था। उसकी देश से बाहर जाने की कोई हिस्ट्री नहीं है।
क्वारंटाइन के दौरान हुई संक्रमण की पुष्टि
अधिकारियों ने बताया कि जेल में बंद अन्य कैदियों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है क्योंकि बाहर से आने वाले सभी नए कैदियों को क्वारंटाइन किया जाता है। अब स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तलाश रहे हैं।
अधिकारियों को डरा रहा संक्रमण की दूसरी लहर का डर
लंबे समय बाद थाईलैंड में रहने वाले किसी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे माना जा रहा है कि यह वायरस कुछ समय से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल रहा था। अब अधिकारी संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को लेकर चिंतित है। घरेलू संक्रमण के ऐसे ही मामले न्यूजीलैंड और वियतनाम में मिले थे, जहां लंबे समय बाद किसी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
पर्यटन स्थल खोलने की योजना पर पड़ सकता है असर
अब घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस का मामला दोबारा सामने आने के बाद थाईलैंड की अपने बीच और सांस्कृतिक स्थलों को खोलने की योजना पर असर पड़ सकता है। दरअसल, थाईलैंड ने मार्च से ही विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं सील की हुई है, जिस कारण पर्यटन क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है। अब बढ़ते दबाव के बीच यहां की सरकार ने अगले महीने से विदेशों पर्यटकों के लिए बीच और दूसरे पर्यटन स्थल खोलने की इजाजत दी है।
अधिकारी बोले- घबराने की जरूरत नहीं, संक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई पूरी
थाईलैंड के बीमारी नियंत्रण विभाग के प्रमुख ने कहा, "हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है कि एक भी व्यक्ति संक्रमित न हो, लेकिन जैसे ही हमें कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिलता है, हम संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई करते हैं।"
थाईलैंड में अभी तक कुल 3,428 लोग संक्रमित
थाईलैंड में गुरुवार को मिले नए मरीज के साथ संक्रमितों की संख्या 3,428 पहुंच गई है। इनमें से 58 लोगों की मौत हुई है और 93 का इलाज चल रहा है। अब सरकार संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों को और कड़ा कर सकती है। गुरुवार को नया मामला सामने आने के बाद सरकार ने बार और क्लबों के मालिक और उनमें जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य नियमों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिया है।
इन कदमों से थाईलैंड ने कोरोना को किया था काबू
थाईलैंड ने घरेलू स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने केे लिए कई कदम उठाए थे। इसकी बदौलत यहां 100 से ज्यादा दिन तक एक भी मामला नहीं मिला। इन कदमों के बारे में आप यहां टैप कर विस्तार से पढ़ सकते हैं।