LOADING...
दिल्ली-NCR को मिलेगा दूसरा एयरपोर्ट, कल हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा पहला विमान

दिल्ली-NCR को मिलेगा दूसरा एयरपोर्ट, कल हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा पहला विमान

Oct 10, 2019
05:29 pm

क्या है खबर?

दूसरे एयरपोर्ट के लिए दिल्ली-NCR का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से कल पहला विमान उड़ान भरेगा। हैरिटेज एविएशन कंपनी का नौ सीटर विमान दोपहर एक बजे हिंडन से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। हिंडन से पिथौरागढ़ का किराया 2,270 रुपये और पिथौरागढ़ से हिंडन का किराया 2,470 रुपये होगा। सात महीने से हिंडन एयरपोर्ट से पहली उड़ान का इंतजार किया जा रहा था।

विमान सेवाएं

इन जगहों के लिए उड़ान की भी तैयारी

हैरिटेज एविएशन के CEO रोहित माथुर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि कंपनी पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान के बाद कंपनी देहरादून, हुबली और शिमला के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, गुजरात के जामनगर, महाराष्ट्र के नासिक और कर्नाटक के कन्नूर के लिए भी यहां से विमान उड़ान भरेंगे। हालांकि, इन शहरों के लिए सेवाएं कब शुरू होंगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

क्षमता

80 यात्रियों वाली उड़ानें संभाल सकता है हिंडन एयरपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट अधिकतम 80 यात्रियों वाली उड़ानें संभाल सकता है। इसके अलावा टर्मिनल पर एक समय पर 300 यात्री आ सकते हैं। इलाके को आपराधिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने ANI को बताया, "हमने हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं। विशेष ट्रेनिंग प्राप्त 55 पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।"

योजना

उड़ान योजना के तहत वायुसेना ने दी नागरिक विमानों को उड़ने की मंजूरी

बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आता है और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इसके अंदर एक सिविल एन्क्लेव बनाया है जहां से नागरिक विमान उड़ान भर सकेंगे। वायुसेना ने 'उड़े देश का आम नागरिक' (UDAN) योजना के तहत अपने हवाई अड्डे का इस्तेमाल नागरिक उड़ानों के लिए करने की मंजूरी दी थी। उड़ान का मकसद छोटे-छोटे एयरपोर्ट्स को जोड़ने और विमान में उड़ान को सत्ता करना है।

उद्घाटन

मार्च में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल आठ मार्च को हिंडन एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया था और तभी से यहां से पहली उड़ान का इंतजार किया जा रहा था। पहले कहा गया था कि अप्रैल से ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से करीब 40 किलोमीटर दूर हिंडन एयरपोर्ट से गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को खासा फायदा होगा।