हिमाचल प्रदेश: स्कूल में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए 67 छात्र और 25 कर्मचारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक स्कूल के 67 बच्चे और 25 स्टाफ कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। महामारी के कारण कई महीनों से बंद स्कूल खुलने के बाद एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और स्कूल के कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए बच्चों में 47 लड़कियां और 20 लड़के हैं। ये सभी मंडी के सोझा स्थित तिब्बतियन चिल्ड्रन स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं।
दूसरे राज्यों से स्कूल पहुंचे थे संक्रमित बच्चे
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य के बाहर से आए बच्चों के लिए प्रशासन ने विशेष टेस्टिंग अभियान चलाया था। इस दौरान इन बच्चों में महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जो बच्चे महामारी की चपेट में आए हैं उन्होंने दूसरे राज्यों से यात्रा कर आए हैं। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बच्चे 25-31 अक्टूबर के बीच नेपाल, लद्दाख, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आए थे।
स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेट किए गए सभी संक्रमित
इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल का मुआयना किया और कोरोना पॉजीटिव बच्चों और स्टाफ को आइसोलेट करने की व्यवस्था की। फिलहाल इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है और अगर जरूरत पड़ी है तो कोरोना वायरस देखभाल केंद्र ले जाया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
हिमाचल में महामारी की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अभी तक 24,812 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 4,198 सक्रिय मामले हैं, 20,243 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 371 लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में भी संक्रमित पाए गए थे छात्र
हिमाचल की तरह आंध्र प्रदेश में भी स्कूल खुलने के बाद कई बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां 2 नवंबर को स्कूल खुलने के एक हफ्ते से भी कम समय में सैकड़ों छात्रों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसने परिजनों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। बीते बुधवार तक अकेले चित्तूर जिले में 159 शिक्षकों और नौ छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी।
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो ये 85 लाख से पार हो गए हैं। बीते दिन भारत में महामारी के 45,674 नए मामले सामने आए और 559 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,07,754 हो गई है, वहीं 1,26,121 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,12,665 रह गई है।