Page Loader
जल्द खुलने जा रहा है भारत का पहला स्की पार्क, जानिए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

जल्द खुलने जा रहा है भारत का पहला स्की पार्क, जानिए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

लेखन अंजली
Jan 15, 2021
07:01 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित कुफरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी हसीन वादियों और स्नो स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां अब भारत का पहला इनडोर स्की पार्क भी खुलने वाला है। इसके निर्माण के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में राज्य सरकार और नागसन्ज डेवलपर्स के बीच समझौता किया गया। चलिए आपको इस स्की पार्क से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।

जानकारी

मार्च में शुरू होगा स्की पार्क का प्रोजेक्ट और यह होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्की प्रोजेक्ट की डिजाइन मुंबई के इनफिनिटी डिजाइन स्टूडियो ने तैयार की है और नीदरलैंड की 'अनलिमिटिड स्नो' कंपनी इसे अमलीजामा पहनाएगी। इसी कंपनी ने दुबई और मिस्त्र के प्रसिद्ध स्की को बनाया है। हिमाचल के इस स्की पार्क का निर्माण मार्च, 2021 में शुरू होगा और यह अप्रैल, 2022 तक तैयार हो जाएगा। यह पार्क 5.04 एकड़ में बनेगा और इसमें लगभग 250 करोड़ रूपये की लागत लगने का अनुमान है।

खासियत

इस पार्क में क्या होगा खास?

इस स्की पार्क की खासियतों की बता करें तो इसके खुलने से पर्यटक न सिर्फ पूरे साल स्कीइंग कर पाएंगे, बल्कि कई अन्य तरह की एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा पाएंगे। इसमें पर्यटकों के लिए इनडोर स्की एरिया के साथ-साथ मॉल, फाईव स्टार होटल, एम्यूजमेंट पार्क, गेमिंग जोन और फूड कोर्ट आदि भी होगा। इसके अलावा यहां लगभग 1,000 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस भी बनाया जाएगा। यकीनन यह स्नो पार्क अपने आप में एक नया और खूबसूरत आकर्षण होगा।

अन्य आकर्षण

कुफरी में और क्या है खास?

स्की पार्क के अलावा भी हिल स्टेशन कुफरी में बहुत कुछ खास है और अगर आप बर्फबारी के सीजन में यहां न जाएं तो भी आपको यहां घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा। उदाहरण के लिए यहां पर हिमालयन नेचर पार्क है जो 90 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है और बहुत सारे हिमालयन जानवरों का घर है। इसके अलावा यहां आपको न जाने कितनी ही खूबसूरत जगहें मिल जाएंगी जहां आप कैंपिंग आदि का मजा ले सकते हैं।

मौसम

कुफरी का मौसम

अगर आप कुफरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले यहां के मौसम के बारे में जरूर पता कर लें क्योंकि अगर आपको यहां के मौसम के बारे में सही से पता नहीं होगा तो आप अपनी यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएंगे। कुफरी का मौसम दिसंबर से मार्च तक बहुत ठंडा रहता है और अगर आप स्नो स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो इन महीनों में कुफरी जरूर जाएं।