वीकेंड पर कम बजट में ज़रूर घूमें दिल्ली के नज़दीक की ये पाँच जगहें
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग बहुत जल्दी थक जाते हैं। ऐसे में कुछ समय बाहर घूमकर पने मूड को ठीक किया जा सकता है और दोबारा से काम में मन लगाया जा सकता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कहीं जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के नज़दीक की पाँच बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ घूमने के लिए आपको ज़्यादा पैसे की भी ज़रूरत नहीं होगी। आइए जानें।
केवलादेव नेशनल पार्क (राजस्थान): प्रकृति के बीच बिताएँ कुछ पल
केवलादेव नेशनल पार्क, भरतपुर पक्षी अभ्यारण्य के रूप में भी प्रसिद्ध है। इसे UNESCO की विश्व धरोहर स्थल सूची में भी स्थान मिला हुआ है। यह एक ऐसी जगह है जहाँ आपको कई विदेशी पक्षियों के साथ सांभर, चीतल, नीलगाय जैसे कई जीवों को भी देखने का मौका मिल सकता है। प्रकृति के बीच कुछ पल बिताकर आप अपने तनाव से छुटकारा पा सकते हैं। यहाँ सर्दियों में घूमने का अपना ही मज़ा है।
ऋषिकेश (उत्तराखंड): यात्रा के साथ देव दर्शन
धर्म में आस्था रखते हैं और घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ऋषिकेश एक बेहतरीन जगह हो सकती है। गंगा का निर्मल स्वच्छ जल आपकी आत्मा को पवित्र कर देगा। वहाँ कई देवी-देवताओं के मंदिर देखने को मिल जाएँगे, जिनका ज़िक्र सदियों से धार्मिक कहानियों में होता रहा है। ऋषिकेश में खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था है और रहने के लिए भी आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च नहीं करने पड़ेंगे। इसलिए, यह घूमने की एक अच्छी जगह है।
आगरा (उत्तर प्रदेश): प्रेम के प्रतीक की नगरी
आगरा का ताजमहल, दुनिया के सात अजूबों में शुमार है। इसे पूरी दुनिया प्रेम के प्रतीक के रूप में जानती है। ताजमहल को देखने के लिए हर साल हज़ारों विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हुए इसे न देख पाएँ, तो यह किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है। वहाँ आपको मुगलों की शानदार वास्तुकला के साथ ही इतिहास के कई और नमूने भी देखने को मिल जाएँगे। आगरा की यात्रा भी एक बजट यात्रा है।
शिमला (हिमांचल): ठंडी हवाओं के बीच शांति का अनुभव
अगर आप अपने काम से बोर हो गए हैं, तो रिफ़्रेश होने के लिए शिमला से बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं है। शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। यह देशभर के पर्यटकों के लिए एक सदाबहार पर्यटन स्थल है, जहाँ पूरे साल लोगों की भीड़ लगी रहती है। वहाँ आपको जंगल, झील, मंदिर और मठ सब कुछ देखने को मिल जाएगा। वहाँ की ठंडी हवाएँ आपको एक अलग ही शांति का अनुभव कराएँगी। इसलिए, इसे अनदेखा न करें।
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): भव्य राजसी आकर्षण का केंद्र
राजा सूरजसेन द्वारा स्थापित ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है, जहाँ आपको स्मारक, महल, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे देखने को मिल जाएँगे। ग्वालियर चारों तरफ़ सुंदर पहाड़ियों और हरियाली से घिरा हुआ है। इस शहर में कभी भारत का सबसे रॉयल परिवार रहता था। ग्वालियर में ही मशहूर गायक तानसेन का मक़बरा भी है। इसके अलावा ग्वालियर का सूर्य मंदिर अपनी बेहतरीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है। ऐसे में ग्वालियर जाना तो बनता है।