Page Loader
रूखे होंठो को ठीक करने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे
रूखे होंठो को ठीक करने के घरेलू नुस्खे

रूखे होंठो को ठीक करने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Jan 11, 2023
08:14 pm

क्या है खबर?

रूखे होंठ चेहरे के आकर्षक को फीका कर सकते हैं। इस समस्या का सामना आमतौर पर सर्दियों के दौरान होता है। इसका कारण है कि ठंडे तापमान के कारण होंठों की त्वचा प्रभावित होती है। इसके अलावा गलत लिप केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, कुछ दवाओं का असर और पानी की कमी भी इसकी जिम्मेदार हो सकती है। खैर वजह चाहें जो भी हो, आइए आज हम आपको रूखे होंठों को ठीक करने वाले घरेलू नुस्खे बताते हैं।

#1

तेल का करें इस्तेमाल

तेल होंठ को मॉइस्चराइज करने करके इन्हें पोषित करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए नारियल, जैतून, बादाम या जोजोबा तेल में से किसी एक को टी ट्री ऑयल या अंगूर के बीज के तेल की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं और छोड़ दें। जब भी आपको अपने होंठ रूखे लगे तो इस मिश्रण का इस्तेमाल करें।

#2

खीरा आएगा काम

पानी की कमी भी रूखे होंठों का एक कारण हो सकता है और इस स्थिति में खीरे का इस्तेमाल करके इन्हें ठीक किया जा सकता है। इसका कारण है कि खीरे में भरपूर पानी मौजूद होता है। लाभ के लिए सबसे पहले खीरे की स्लाइस काटकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद अपने होंठों को साफ कर लें।

#3

एलोवेरा भी है प्रभावी

एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो रूखे होंठो को ठीक करने के साथ ही इन पर एक सुरक्षात्मक परत बनाकर शीतल प्रभाव से बचा सकता है। लाभ के लिए एलोवेरा की पत्ती को एक तरफ से काटें और इसके जेल को एक कंटेनर में निकाल लें। फिर जेल को अपने होठों पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें। रोजाना रात को सोने से पहले होंठों पर एलोवेरा जेल लगाएं।

#4

दूध और हल्दी का लेप लगाएं

अगर आपके होंठ रूखे होने की वजह से फट रहे हैं तो दूध और हल्दी का लेप लगाएं। दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं और हल्दी में उपचारक गुण होते हैं। लाभ के लिए हल्दी पाउडर और ठंडा दूध मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। अब धीरे से होंठों की मसाज करें और फिर गरम पानी से होंठो को धोकर कोई लिप बाम लगा लें।

#5

विटामिन-E के तेल और ग्रीन टी का मिश्रण

ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण रूखे होंठों के कारण होने वाली जलन को शांत कर सकते हैं और विटामिन-E तेल होंठों को मॉइस्चराइज करने में सहायक है। लाभ के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल और ग्रीन टी की पत्तियां डालें और कुछ घंटों के बाद तेल को छान लें। फिर इसमें कोको बटर, विटामिन-E का तेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस मिश्रण को तीन घंटे फ्रिज में रखने के बाद इस्तेमाल करें।