इन तरीकों से स्किन केयर रूटीन में शामिल करें जोजोबा ऑयल, मिलेंगे कई त्वचा संबंधित लाभ
जोजोबा ऑयल कई तरह विटामिन्स और मिनरल्स से समृद्ध होता है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जोजोबा ऑयल त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने और पोषित करने का काम कर सकते हैं, इसलिए इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करना लाभदायक है। आइए आज आपको बताते हैं कि जोजोबा ऑयल को किन-किन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप इसका भरपूर फायदा पा सकते हैं।
क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल
आप चाहें तो क्लींजर के तौर पर जोजोबा ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल को मिनरल वॉटर से भरकर इसमें जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं, फिर इससे चेहरे को गीला करें। इसके बाद इसे करीब 20-30 सेकंड तक चेहरे पर ऐसे ही रहने दें, फिर टिशू पेपर से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
बतौर मेकअप रिमूवर करें इस्तेमाल
आजकल मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा पर हार्श हो सकते हैं, इसलिए आप चाहें तो जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल बतौर मेकअप रिमूवर करके अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा जोजोबा ऑयल लेकर अपने चेहरे पर मलें, फिर एक टिश्यू पेपर से चेहरे को अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
मॉइश्चराइजिंग मास्क बनाएं
जोजोबा ऑयल का मॉइश्चराइजिंग मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच जोजोबा ऑयल, एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और एक बड़ी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे और गर्दन को धो लें। यह मॉइश्चराइजर मास्क आपकी त्वचा को पोषण देने और हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
मुंहासों को कम करने में करें मदद
अगर आप मुंहासों से राहत चाहते हैं तो इसके लिए भी जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस जहां भी आपके मंहासें हैं, वहां पर थोड़ा जोजोबा ऑयल लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और जब आपको लगे कि जोजोबा ऑयल अच्छे से त्वचा में अवशोषित हो चुका है तो चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से मुंहासे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।