Page Loader
2023 में लोकप्रिय रहेंगे ये 5 फैशन ट्रेंड्स, महिलाएं जरूर करें ट्राई
साल 2023 में लोकप्रिय रहने वाले पांच फैशन ट्रेंड्स

2023 में लोकप्रिय रहेंगे ये 5 फैशन ट्रेंड्स, महिलाएं जरूर करें ट्राई

लेखन अंजली
Jan 03, 2023
06:30 am

क्या है खबर?

मौसम की तरह फैशन ट्रेंड में भी बदलाव आते रहते हैं, लेकिन कुछ ट्रेंड्स का बोलबाला काफी लंबे समय तक बरकरार रहता है। साल 2022 खत्म हो गया और अब 2023 में स्टेटमेंट शीयर पीस और टैसल ट्रिम हेमलाइन से लेकर लैस ड्रेस तक, कई फैशन ट्रेंड्स के लोकप्रिय रहने की उम्मीद है। आइए आपको पांच ऐसे फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं, जिनका इस साल यानी 2023 में भी बोलबाला कायम रह सकता है।

#1

लेस वाली मैक्सी ड्रेस

नए साल में आपके वॉर्डरोब में लेस वाली मैक्सी ड्रेस जरूर होनी चाहिए क्योंकि इससे क्लासिक और एलिगेंट लुक मिलता है। हाल ही में डायर (Dior) और वर्साचे (Versace) जैसे फैशन ब्रांड्स ने अपने 2023 लेस कलेक्शन के बारे बताया, वहीं बरबेरी (Burberry) ने लंदन फैशन वीक में अपने लेस लॉन्जरी पीस लॉन्च किए, जो अगले साल तक यकीनन धूम मचाने वाले हैं। लेस टॉप और शर्ट भी बाजारों में उपलब्ध रहेंगे।

#2

फ्रिंज और टैसल ड्रेसेस

2023 में फ्रिंज और टैसल हेमलाइन वाली ड्रेस भी ट्रेंड में रहने वाली हैं। बोहो चिक लुक देने वाली यह ड्रेस 1970 के दशक के अंत में लोकप्रिय थीं और अब यह फिर से फैशन का हिस्सा है। पार्टियों में पहनने के लिए ये ड्रेस परफेक्ट हैं। आप न्यूट्रल स्वेटर या लेदर जैकेट और स्वेड बूट्स के साथ डार्क कलर की टैसल ड्रेस पहन सकती हैं।

#3

एनिमल प्रिंट्स

कुछ लेपर्ड-प्रिंटेड कपड़ों में निवेश करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 2023 में एनिमल प्रिंट्स भी ट्रेंड में रहने वाले हैं। हाल ही में मिलानी डिजाइनरों ने फैशनेबल जेबरा प्रिंट सहित SS23 संग्रह के लिए अपने बोल्ड एनिमल प्रिंट और ट्रेंड लॉन्च किए हैं। उन्होंने आउटफिट्स में कई तरह के आकर्षक प्रिंट प्रदर्शित किए। लेपर्ड प्रिंट वाले जूते भी ट्रेंड में रहेंगे।

#4

शीयर फैब्रिक

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और अपने शरीर को अधिक आरामदायक तरीके से फ्लॉन्ट करना चाहते हैं तो आप शीयर फैब्रिक के कपड़े चुन सकती हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक में फैशन डिजाइनरों ने 2023 के संग्रह के लिए लेयरिंग के साथ-साथ अपने शीयर और मेश सी-थ्रू कपड़ों का कलेक्शन लॉन्च किया है। फ्लोरल, ज्वैलरी और स्पार्कली टोन में शीयर गाउन 2023 में बाजारों में धमाल मचाने वाले हैं।

#5

मैटेलिक्स क्लॉथ

इस साल मैटेलिक्स क्लॉथ भी ट्रेडिंग रहेंगे क्योंकि इनकी चमकदार टोन पूरे लुक में फ्यूचरिस्टिक टच जोड़ती है। महिलाएं अपने लुक में कुछ ब्लिंग और ग्लैम जोड़ने के लिए मेटैलिक गाउन, कैमी ड्रेस या कोट को चुन सकती हैं। ये शादियों, नाइट आउट्स या कॉकटेल पार्टियों के लिए एकदम सही हैं। आप मेटैलिक क्लच भी ले सकती हैं या मेटैलिक एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।