
सर्दियों में आपकी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं कार में मिलने वाले ये फीचर्स
क्या है खबर?
सर्दियों के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक समस्या सर्दियों में कार चलाने के समय होती है।
इस मौसम में शीशों पर भांप जमना और कोहरे के कारण सामने दिखाई न पड़ना आम बात है।
इसलिए कार कंपनियां गाड़ियों में कुछ ऐसे फीचर्स देती हैं जिनका उपयोग सर्दी के समय करके ड्राइविंग को बेहद आसान बनाया जा सकता है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
हीटेड ORVM
ORVM यानी कारों के साइड में लगे मिरर, जो ड्राइवर को पीछे से आने वाली गाड़ियों को देखने में मदद करते हैं।
इसमें लगी हीटेड तकनीक रीयर डिफॉगर की तरह ही काम करती है और गर्म होकर शीशे पर जमने वाली कोहरे की परत को हटा देती है।
इसके लिए सेंट्रल कंसोल में एक बटन दिया होता है, जिसकी मदद से इस फीचर ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
#2
ट्रैक्शन कंट्रोल
गाड़ियों में मिलने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मोड सर्दियों में बेहद काम का साबित होता है।
हमने अक्सर बर्फ पर कारों को फिसलते हुए देखा है। इससे बचने के लिए नई कारों में ट्रैक्शन कंट्रोल मोड दिया जाता है। यह सेंसर का उपयोग करके काम करता है।
यह पता लगाता है कि अगर एक पहिया बाकी पहियों की तुलना में काफी अधिक घूम रहा है तो यह पहियों पर पावर और ब्रेकिंग को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करता है।
#3
डिफॉगर
ठंड के समय कार की विंडशील्ड पर अत्याधिक ठंड की वजह से फॉग या कोहरे की एक परत जम जाती है, जिससे आगे और पीछे दोनों ओर देखना मुश्किल हो जात है।
इस परत को हटाने के लिए डिफॉगर बहुत उपयोगी होते हैं। इसमें रियर विंडस्क्रीन में हीटिंग एलिमेंट्स की पतली लाइन होती हैं, जो गर्म होकर बर्फ की पतली परत को हटा देते हैं।
डिफॉगर ज्यादातर फ्रंट डिफॉगर और रियर डिफॉगर के रूप में आते हैं।
#4
हीटेड सीट और नेक वार्मर
हीटेड सीट और नेक वार्मर फीचर कार के केबिन को गर्म रखने में बहुत मददगार साबित होते हैं।
इसकी मदद से ड्राइवर का पूरा शरीर गर्म रहता है और वह बेहतर तरीके से अपनी कार पर नियंत्रण रखता है।
यह कार में मिलने वाले सबसे प्रीमियम फीचर में से है और ज्यादा बर्फीली जगहों में सबसे ज्यादा उपयोगी होता है।
इसके अलावा बहुत से कारों में हीटेड स्टीयरिंग व्हील भी आता है जो हाथों को ठंडा होने से बचाता है।
जानकारी
फॉग लैंप
फॉग लैंप को सर्दियों के मौसम में रोशनी करने के लिए दिया जाता है। यह हैडलैंप से नीचे लगी होती है और ज्यादा रोशनी के साथ सड़क को कवर करती है, जिससे चालक को धुंध में भी आसानी से देखने में मदद मिलती है।