
सर्दियों में कैसे करें अपनी कार की सुरक्षा? अपनाएं ये आसान टिप्स
क्या है खबर?
सर्दियों के समय अक्सर कार को स्टार्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, ठंड में गाड़ियों का खास ख्याल रखना पड़ता है, नहीं तो ये आपको परेशान कर सकती है।
सर्दियों में वाहनों का इंजन जल्दी ठंडा हो जाता है, जिसकी वजह से इन्हें स्टार्ट करते समय दिक्कतें आती हैं।
आपको ऐसी परेशानी का सामना ना करने पड़े इसलिए हम आपके लिए सर्दियों में कार का ख्याल रखने के कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।
#1
खुले में पार्क ना करें अपनी कार
सर्दियों के मौसम में अपनी कार को खुले आसमान के नीचे पार्क करने से बचें। दरअसल, ज्यादा देर तक ठंड में खड़ी रहने से इंजन आयल ठंडा हो जाता है, इस वजह से कार को स्टार्ट करने में समस्या आती है।
हमेशा कार को छत के नीचे या किसी बंद जगह पर ही खड़ी करें जहां ठंड कम हो। अगर बाहर पार्क करना आपकी मजबूरी है तो कार को कवर से ढक दें, इससे इंजन आयल ज्यादा ठंडा नहीं होगा।
#2
सील ड्राई बैटरी का करें इस्तेमाल
सर्दियों का सबसे ज्यादा असर कार की बैटरी पर पड़ता है। कम तापमान की वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। इस वजह से कार को स्टार्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आपको कार की बैटरी को बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। इससे बचने के लिए आप सील ड्राई बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इन्हें मेंटेनन्स की जरूरत नहीं होती।
#3
इंजन का रखें विशेष ध्यान
सर्दियों में कार के इंजन का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। समय पर पुराने आयल को बदलवाएं। हमेशा अच्छी क्वालिटी का आयल इस्तेमाल करें ताकि इंजन पर उसका बुरा असर ना पड़े।
ठंड की वजह से रेडिएटर का पानी भी जम जाता है। ऐसे में एंटी फ्रीज कूलेंट का इस्तेमाल करें। बाजार में ये आसानी से उपलब्ध है।
इंजन को स्टार्ट करके धीरे-धीरे अक्सेलेरेट करें और उसके बाद ही अपना सफर शुरू करें।
#4
डिफॉगर और वाइपर का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में अपनी कार के वाइपर का भी विशेष ध्यान रखे। ये कोहरे के दौरान विंडस्क्रीन को साफ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
वहीं, विंडस्क्रीन पर भाप को जमने से रोकने के लिए लगभग हर गाड़ियों में डिफॉगर दिया जाता है। सर्दी शुरू होने से पहले किसी अच्छे मैकेनिक से इसकी जांच करवा लें। ठंड के मौसम में यह फीचर आपके राइडिंग को बेहद ही आरामदायक बनाते हैं।
जानकारी
कार के फॉग लैंप सही रखे
यदि आपकी कार के फॉग लैंप सही नहीं है तो इन्हे सर्दियों से पहले ठीक करवा लें। कोहरे की वजह से जब सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देता, ऐसे में फॉग लैंप बेहद काम के साबित होते हैं।